नीमच मंडी उपज (फ़सलों) का भाव( Neemuch Mandi Bhav)
Neemuch Mandi Bhav: सोयाबीन का भाव 4440 से 5237 रुपये प्रति क्विंटल
गेंहू का भाव 1822 से 2555 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 1500 से 1890 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का का भाव 1515 से 1882 रुपये प्रति क्विंटल
डॉलर चने का भाव 8700 से 12700 रुपये प्रति क्विंटल
देशी चने का भाव 3800 से 4807 रुपये प्रति क्विंटल
मैथी दाने का भाव 4116 से 6190 रुपये प्रति क्विंटल
बटला(मटर) का भाव 2340 से 2885 रुपये प्रति क्विंटल
धनिया का भाव 4370 से 6475 रुपये प्रति क्विंटल
रायङा(सरसों) का भाव 4303 से 4689 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर का भाव 4800 से 5515 रुपये प्रति क्विंटल
प्याज का भाव 185 से 870 रुपये प्रति क्विंटल
अश्वगंधा बीज़ का भाव 400 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल
अकरकरा जड़ों का भाव 6000 से 12400 रुपये प्रति क्विंटल
शतावरी की जड़ों का भाव 22000 रुपये प्रति क्विंटल
लहसून ने किया किसानों को मालामाल
रबी सीजन 2023-24 मे जिन किसानो ने लहसून बोया, उन्हें लहसून ने मालामाल कर दिया। इस पूरे सीजन में लहसून का भाव आसमानों मे रहा है और आने वाले समय में यह और ऊपर जा सकता है। नीमच मंडी में आज यानी कि 6 जून को देशी लहसून ऊपर मे 11,199 रुपये प्रति क्विंटल नीलाम हुआ, जो कि कल के मुकाबले 300 से 500 रुपये तेज रहा। साथ ही लहसून की आज 15 हजार कट्टो की आवक रहीं हैं।
डॉलर चना पहुंचा 12,700 रुपये प्रति क्विंटल
डॉलर चने के भाव इस पूरे सीजन में उम्मीद से अच्छे ही रहे हैं, वर्तमान समय में डॉलर चना 12,700 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। डॉलर चने में कम आवक होने की वजह से भावों मे तेजी जायज है। साथ ही डॉलर चने का निर्यात भी जोरों-शोरो पर है। साथ ही सोयाबीन के भाव मे गिरावट किसानों को निराश कर रहीं हैं।