लहसून के भाव आज भी रहे आसमानों मे, 7 जून मंदसौर मंडी भाव

Mandsaur Mandi Bhav: नमस्कार किसान भाईयों, todaymandibhav.in पर आपका स्वागत है। आज दिन है 7 जून 2023, बुधवार का। वर्तमान सप्ताह में मंडी नीलामी का आज तीसरा दिन है। लहसून मे तेजी आज भी जारी है। वही अन्य फ़सलों मे भी उतार-चढ़ाव जारी रहा। आइए अब मंदसौर मंडी में नीलामी हेतु आयी सभी जिंसों के ताजा भाव पर नजर डालते हैं।

मंदसौर मंडी आज के भाव(Mandsaur Mandi Today Bhav)

दिनांक – 07 जून 2023, बुधवार

सोयाबीन का भाव – 4700₹ से 5331₹
गेंहू का भाव – 2100₹ से 2550₹
लहसून का भाव – 1800₹ से 10900₹
मसूर का भाव – 5000₹ से 5500₹
अलसी का भाव – 3500₹ से 4450₹
चना का भाव – 4400₹ से 4775₹
डॉलर चना का भाव -6000₹ से 12100₹
मेथी का भाव- 5500₹ से 5900₹
मेथा का भाव- 5800₹ से 6500₹
धनिया का भाव – 4500₹ से 7000₹
प्याज का भाव – 200₹ से 900₹

मंदसौर में लहसून के भावों मे तेजी जारी

मंदसौर मंडी भाव: मंदसौर मंडी में लहसून के भाव काफी लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं, आज भी मंडी खुलते ही लहसून के भाव कल के समान रहे। पूरे दिन मे कल के मुकाबले लहसून के एवरेज मालों मे 200 से 300 तो, टॉप क्वालिटी मालों मे 500 रुपये तक की शानदार तेजी दर्ज की गई है। वही हल्के मालों मे भी अच्छी-खासी तेजी देखी गयी है।

मंदसौर मंडी में आज की आवक

Mandsaur Mandi Bhav: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज लहसून की 16 हजार बोरियों की आवक, गेंहू की 9 हजार बोरियों की आवक, सोयाबीन की ढाई हजार बोरियों की आवक, अलसी की 2 हजार बोरियों की आवक, प्याज और मैथी की एक-एक हजार बोरियों की आवक, सरसों की पांच सौ बोरियों की आवक रहीं हैं।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव