OnePlus 9 5G Smartphone launch: वनप्लस चाइनीज कंपनी अपना नया मॉडल OnePlus 9 जल्द मार्केट मे लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पहले ही इस नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के बारे मे बताया है । इस फोन को Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। अन्य लीक से इसके सभी फीचर्स के बारे मे भी बताया गया है ।कम्पनी की तरफ से इस फोन को अगले साल की शुरुआत मे लॉन्च होने तक की जानकारी दी है।
OnePlus 9 5G Smartphone features
OnePlus 9 5G Smartphone के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.55 इंच का फुल एचडी Amoled display दी गई है । OnePlus 9 फोन में एमोलेड Display के साथ साथ कॉर्निंग goriila glass प्रोटेक्शन और 120hz का refresh rate भी दिया गया है। OnePlus 9 5G Smartphone में कंपनी ने 1100nits का पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी दिया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर आपको दिया जाएगा। इस फोन में आपको दो वेरिएंट देखने मिलेंगे जिसमे से पहला8gb+128gb है और दूसरा वैरियंट 12gb+256gb का है।
OnePlus 9 5G Smartphone Battery
OnePlus 9 5G Smartphone की बैटरी पावर पर नजर डाले तो इसमें कंपनी ने अपने इस नए फोन को 4500mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन कई घंटे तक आपको सर्विस देता रहेगा।
OnePlus 9 5G Smartphone camera
OnePlus 9 5G Smartphone कैमरा क्वालिटी: वनप्लस ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में OnePlus 9 के डीटेल्स की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इसके कैमरा सेटअप मैं आपको ट्रीपल रियर कैमरा दिए गए है।जिसमे पहला में 48mp ka प्राइमरी कैमरा सेंसर आपको मिलेगा और दूसरा 50mp का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है और तीसरा आपको 12mp का मोनोक्रोम सेंसर देखने मिल सकता है।अन्य लीक्स पर ध्यान दे दो OnePlus 9 के कैमरा सेटअप में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 16mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 9 5G Smartphone in india
OnePlus 9 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो oneplus कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 8gb/128 gb है जिसकी कीमत 49,999rs है और दूसरा वेरिएंट है 12 gb/256gb हैं जिसकी कीमत 54,999rs है।लेकिन अगर आप वनप्लस 9 5g smartphone को अकॉमर्स फ्लेटफॉर्म से खरीदते है तो आपको 12जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 36,999rs देखने मिलेगी मतलब इस फोन को ऑनलाइन खरीदने पर आपको 18000 rs का फायदा मिल सकता है।