Oppo Reno 10 5G Smartphone Launch :आज कल Oppo स्मार्टफोन्स ने लोगो के दिलो मे अपनी अलग पहचान बनाई है। फोल्डेबल से लेकर फ्लिप डिजाइन तक ओप्पो फोंस ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस और डिजाइन के साथ मार्केट मे तहलका मचा रखा है । अब कंपनी अपना अगला Oppo Reno 10 5G Smartphone लाइनअप लॉन्च करने को तैयार मे है. बीते दिनों में सामने आया है कि Oppo Reno सीरीज को कंपनी इस साल अपनी होम कंट्री में लॉन्च कर सकती है। मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्दी ही अपने ग्राहकों के लिए Oppo Reno 10 5G Smartphone जैसे और भी तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। चलिए जानते हैं कि ग्राहकों को Oppo Reno 10 5G Smartphone में कौन-कौन से तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Oppo Reno 10 5G Smartphone के प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 10 5G Smartphone में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.70 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ह डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए बीच में होल-पंच कटआउट देखने मिल सकता है। साथ ही Oppo Reno 10 5G Smartphone की दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें एंड्रॉयड 13 और कलर ओएस 13.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MediaTek MT6877V Dimensity 7050 Octa Core का प्रॉसेसर मिलेगा। Oppo Reno 10 5G Smartphone के तीन वेरिएंट आ सकते है जिसमे आप 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज देख सकते है।
Oppo Reno 10 5G Smartphone battery
Oppo Reno 10 5G Smartphone बैटरी पावर पर नजर डाले तो इस डिवाइस मे आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है।वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दीया गया है।
Oppo Reno 10 5G Smartphone camera
Oppo Reno 10 5G Smartphone के कैमरा की बात करे तो इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस आप देख सकते है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 32 मेगापिक्सल के पोर्टरेट लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इसमें आप एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देख सकते है।
Oppo Reno 10 5G Smartphone price in india
Oppo Reno 10 5G Smartphone की कीमत की बात ने तो इसकी कीमत ₹38,999 हैं, फ्लिपकार्ट पर अभी 15% डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसलिए OPPO Reno 10 को आप ₹32,999 में खरीद सकते हैं, जो कि काफी अच्छा ऑफर है। इसके साथ ही आप इस स्मार्टफोन को ₹5,500 की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।