November 18, 2024

CGPSC State Exam 2024: स्नातक पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकाली सीधी भर्ती, यहां करें आनलाइन आवेदन 

CGPSC State Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य में 200 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है,सीजीपीएससी परीक्षा 2024 के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे। CGPSC State Exam 2024 में नियुक्ति प्रक्रिया तीन प्रकार की होती है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा ,साक्षात्कार के बाद नियुक्ति की जाती है।छत्तीसगढ़ में अभ्यर्थियों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है जल्दी से फॉर्म भरे वह इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए हमारा यह पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़े।

CGPSC State Exam 2024 में पदों की जानकारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC State Exam 2024 में 242 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसमें से डिप्टी कलेक्टर के लिए 8 पद , वित्त सेवा अधिकारी के लिए 6 पद, खाद्य अधिकारी व सहायक संचालक के लिए 03 पद , जिला आबकारी अधिकारी के लिए 11 पद ,सहायक संचालक के लिए 6 पद ,जिला पंजीयन के लिए 01 पद, सहायक आयुक्त के लिए 6 पद, जिला अधीक्षक जिला जेल के लिए 6 पद , सहायक संचालक के लिए 10 पद , सहायक पंजीयन के लिए 14 पद, जिला सेनानी के लिए 11 पद , मुख्य कार्यकाल अधिकारी के लिए 10 पद, परियोजना अधिकारी के लिए 07 पद , अधिनस्थक लेखक सेवा अधिकारी के लिए 23 पद , नायब तहसीलदार के लिए 42 पद , राज्य कर  निरीक्षक के लिए 34 पद, सहकारी निरीक्षक के लिए 44 पद पर भर्ती निकली है।

CGPSC State Exam 2024 पात्रता

छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी का परीक्षा के लिए पात्र होना अनिवार्य है, इस परीक्षा की पात्रता इस प्रकार है। CGPSC State Exam 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को स्थानक डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदक पर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामल नही होना चाहिए। आवेदक का आचरण अच्छा होना चाहिए।

CGPSC State Exam 2024 परीक्षा 2024 जरूरी दस्तावेज

•आधार कार्ड

• जाति प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• शैक्षणिक योग्यता

• जन्मतिथि प्रमाण पत्र

 •चरित्र प्रमाण पत्र

• रोजगार पंजीयन 

•पासपोर्ट साइट फोटो

CGPSC State Exam 2024 आवेदन प्रक्रिया

CGPSC State Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।‌ इच्छुक कैंडिडेट सीजीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भारती के लिए सिलेक्शन फॉर्म सेलेक्ट कर फार्म में मांगी गई जानकारी सही तरीके से भर मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन शुल्क भुगतान कर अपना फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट