Ind Vs Sa 1ST Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला 26 दिसंबर यानी आज साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जाने वाला है जी मुकाबले को लेकर सभी टीमों की नजरे इस पर बनी हुई है जिसमें सबसे लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इस मुकाबले से पहले पिच रिपोर्ट और मौसम कंडीशन को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमें इस मुकाबले में बारिश की संभावनाएं काफी कम बनी हुई है। Ind Vs Sa के इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह 31 साल पुराने हर के रिकॉर्ड को अब सेंचुरियन में बदलने के लिए उतार रही है जहां पहले टेस्ट में संभावित प्लेइंग इलेवन भी हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला
सेंचुरियन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला होने वाला है जो इस सीरीज के अन्य मुकाबले की तुलना में काफी हाई टेंपरेचर वाला मुकाबला बना हुआ है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास गजब की बैटिंग लाइनअप के साथ ही बोलिंग लाइनअप मौजूद है। वही बात की जाए तो भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले में निश्चित तौर पर अन्य टीमों की नजर भी इस मुकाबले पर बनी रहेगी।
कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह तैयार
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम एक बार फिर साउथ अफ्रीका की जमीन पर 31 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर आएगी जहां सेंचुरियन में भारत को 31 साल से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। सेंचुरियन के इस टेस्ट में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक पूरा एफर्ट लगाते हुए दिखेगी जिसमें गजब की बोलिंग लाइनअप के साथ उतार सकती है।
Ind Vs Sa 1st Test Playing 11
भारतीय टीम द्वारा अपनी इस मुकाबले से पहले मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर जा सकता है जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्धकृष्णा, मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में बेहतर बैटिंग लाइनअप को जगह मिल सकती है जिसमें ऑलराउंडर काफी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जिनकी प्लेइंग इलेवन में डीन एल्गर, एडन मारक्रम, टोनी डि जोर्जी, तेंबा बवुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन/डेविड बडिंघम, काइल वैरीन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल होते हुए नजर आएंगे।