Tecno Spark 20C Smartphone launch: टेक्नो जल्द ही बाजार में अपनी स्पार्क 20 सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें कंपनी Tecno Spark 20C मोबाइल की एंट्री करने का इरादा बना रही है। हालांकि फिलहाल ब्रांड की ओर से डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन पिछले कई दिनों से डिवाइस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आ रहा है। वहीं, अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की डिटेल मिली है।
Tecno Spark 20C Smartphone features
Tecno Spark 20C Smartphone के फीचर्स की बात करे तो इस डिवाइस को BG7n मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इस फोन को मीडियाटेक हेलिओ पी35 चिपसेट (MT6765) के साथ देखा जाएगा और इस फोन मे डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम के सपोर्ट के साथ मिल सकता है।कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यह 4G सपोर्ट से लैस होने की उम्मीद है।इसके अलावा लिस्टिंग में फोन को एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड बताया जा रहा है।
Tecno Spark 20C Smartphone के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 20C Smartphone के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे बड़े 6.67 इंच के HD प्लस डिस्प्ले से लैस आपको देखने मिल सकता है। इसमें आपको 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने मिल सकता है। इस नए स्पार्क सीरीज फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी35 प्रोसेसर भी देखने मिल सकती है। टेक्नो स्पार्क मे डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस मॉडल लॉन्च भी हो सकता है।
Tecno Spark 20C Smartphone battery
Tecno Spark 20C Smartphone की बैटरी की बात करे तो Tecno Spark 20C में लंबी चलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।इसी के साथ कंपनी ने इस धांसू स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 45W का सपोर्टेड चार्जर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन कई घंटे तक आपको सर्विस देता रहेगा।
Tecno Spark 20C Smartphone Camera
Tecno Spark 20C Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको काफी कम बजट में बेहतरीन कैमरा देखने को मिलता है। Tecno Spark 20C Smartphone में डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको देखने मिल सकता है। और साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।