iPhone SE 4 : जैसा आप जानते है आज के समय में एप्पल (Apple) एक ब्रांड बन चुकी है। भारत के साथ साथ विदेशों में भी आज एप्पल कंपनी के iphone मार्केट में बहुत फैमस है। गरीब और मिडिल क्लास फैमिली के लिए एप्पल कंपनी का iphone खरीदना आज भी एक ड्रीम की तरह हैं।एपल कंपनी बहुत ही जल्द मार्केट में अपना सस्ता आईफोन लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत भी iphone 14 से लगभग आधी हो सकती है। जिन लोग का आईफोन खरीदने का सपना है उन लोगो के लिए यह बहुत खुशी की बात है।एप्पल कंपनी अपने जिस नए आईफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है उसका नाम iPhone SE 4 है। यह फ़ोन SE जनरेशन का चौथा स्मार्टफोन होगा। वैसे तो अभी तक यह फोन मार्केट में नहीं आया है, लेकिन बहुत जल्द ये फोन आपको मार्केट मे देखने मिलेगा।
iPhone SE 4 features
iPhone SE 4 के फीचर्स की बात की करे तो आपको आईफोन 14 की तरह ही सेम इस फोन के अंदर प्रीमियम डिजाइन मिलेगा साथ ही ट्रेडेप्थ कैमरा सेटअप भी देखने मिलेगा और 6.1 इंच का डिस्प्ले भी आपको इस फोन मे दिया गया है। इस फोन में USB Type C पोर्ट आपको देखने मिल सकता है।इसी तरह के शानदार फीचर्स आपको इस आईफोन मे देखने मिल सकते हैं। इस फोन मे आपको 165 ग्राम का वजन देखने मिलेगा।
iPhone SE 4 camera quality
iPhone SE 4 की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो अगर हम इसकी आईफोन 14 सेl तुलना करें तो केवल एक ही अंतर आप इसमें देख सकते है कैमरा सेटअप (Camera Setup) मे।जैसा आप सब जानते ही है आईफोन 14 के अंदर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता है,लेकिन आपको iPhone SE 4 में सिंगल कैमरा सेटअप (Single Camera Setup) देखने मिलने वाला है।
iPhone SE 4 price
iPhone SE 4 की कीमत की बात करे तो इस फोन की कीमत 35 से 40 हज़ार के बीच आपको देखने मिल सकती हैं। कई रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है की एप्पल कंपनी लगभग 2025 तक अपना सबसे सस्ता आईफोन मार्केट में लॉन्च कर देगी।