Maruti Suzuki XL7 New varient : आज के समय में महंगाई के साथ-साथ जमाना टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है और साथ ही जमाने भर में नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ तरह-तरह की चीज आ रही है। पुराने जमाने से कुछ आगे बढ़कर भारतीय मार्केट में लगातार सभी मोटोकॉर्प कंपनियां तगड़े तगड़े फीचर्स और बेहतरीन लुकिंग के साथ अपनी बाइक और फोर व्हीलर लॉन्च कर रही है। भारतीय मार्केट में हाल ही में मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी Maruti ने अपने ग्राहकों के लिए आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स, लेटेस्ट सिक्योरिटी विकल्प और धमाकेदार लुकिंग के साथ अपना Maruti Suzuki XL7 मॉडल लॉन्च करने का दावा किया है। Maruti Suzuki XL7 Price से लेकर सभी फीचर्स की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं।
Maruti Suzuki XL7 को जल्दी ही भारत में किया जाएगा लॉन्च
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि Maruti Suzuki XL7 मॉडल को काफी लेटेस्ट डिजाइन के साथ लांच किया गया है जिसके केबिन में ब्लैक इंटीरियर डिजाइन देखा जाएगा। Maruti Suzuki XL7 को भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में कई सारी गाडियां लांच हो रही है लेकिन ग्राहकों को मारुति की इस Maruti Suzuki XL7 फोर व्हीलर का बेसब्री से इंतजार है। Maruti Suzuki XL7 को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस धमाकेदार फोर व्हीलर को XL6 की बनावट पर बनाया जा रहा है। Maruti Suzuki XL7 को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है और भारतीय मार्केट में भी इस धांसू कार की बहुत अधिक डिमांड बढ़ रही है।
Maruti Suzuki XL7 में मिलेंगे यह सभी तगड़े फीचर्स
Maruti Suzuki XL7 को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में काफी आकर्षित लुकिंग और डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें ग्राहकों को 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। Maruti Suzuki XL7 को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम और सभी सवारी के लिए चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। Maruti Suzuki XL7 में कंपनी ने मिडिल रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्म्रेस्ट, लेदर रेप स्टेरिंग व्हील्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ISOFIX चाइल सीट, रिवर्सिंग कैमरा और वेंटीलेटर कप होल्डर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल हॉल कंट्रोल जैसे धमाकेदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Maruti Suzuki XL7 का इंजन और कीमत कितनी है
Maruti Suzuki XL7 को पावरफुल बनने के लिए कंपनी ने इस तगड़ी फोर व्हीलर में 16 इंच के एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया है जिसमें ग्राहकों को ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा। Maruti Suzuki XL7 को 6 सीट लेआउट के साथ लांच किया जा सकता है जिसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिलेगा। Maruti Suzuki XL7 की कीमत पर नजर डाली जाए तो भारतीय मार्केट में इस आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स से लैस फोर व्हीलर की कीमत 15.52 लख रुपए हो सकती है। Maruti Suzuki XL7 के ऑटोमेटिक वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत देखी जाए तो यह आपको 16.10 लख रुपए में मिल जाएगी।