November 22, 2024

Nexon EV को जड़ से उखाड़ फेंकने लॉन्च हुई Mahindra की तगड़ी XUV400 Electric SUV, कीमत भी जानिए

XUV400 Electric SUV Launch in india : भारतीय मार्केट में अपनी टेक्नोलॉजी और लुकिंग के साथ-साथ दमदार इंजन के लिए मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी Mahindra लगातार भारतीय मार्केट में अपनी तगड़ी गाडियां लांच कर रही है। लोगों के दिलों पर राज कर रही Thar को भी कंपनी ने 4×4 फीचर्स के साथ लांच किया था। इसके साथ ही अब कंपनी नए वर्ष की शुरुआत में ही मार्केट की अन्य फोर व्हीलर को तगड़ी टक्कर देने के कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी EV SUV को पेश किया है। भारतीय मार्केट में कंपनी जल्द ही धमाकेदार लुकिंग और पावरफुल इंजन के साथ अपनी धांसू XUV400 Electric SUV लांच करने वाली है। चलिए जानते हैं कि XUV400 Electric SUV के सभी फिचर्स और कीमत कितनी है। 

XUV400 Electric SUV इन फोर व्हीलर को देंगी कड़ी टक्कर

XUV400 Electric SUV को कंपनी मार्केट में धमाकेदार फीचर्स और बेहतरीन लुकिंग के साथ लांच करने वाली है। XUV400 Electric SUV को कंपनी मिडियम बजट रेंज के भीतर कई प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ लांच करेंगी जो कि इस बजट रेंज के भीतर लांच हुई अन्य गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है।‌ XUV400 Electric SUV मार्केट में लांच होते ही वर्तमान समय में ग्राहकों को आकर्षित कर सबसे अधिक बिकने वाली और तबाही मचा रहीं Tata Nexon EV और MG ZS EV को कड़ा मुकाबला देने वाली है। चलिए जानते हैं कि XUV400 Electric SUV में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इसको बेहतर बनाते हैं। 

XUV400 Electric SUV में मिलेंगे यह धमाकेदार फिचर्स

XUV400 Electric SUV को कंपनी अन्य फोर व्हीलर के मुकाबले बेहतरीन बनाने के लिए मीडियम बजट रेंज के भीतर आकर्षित डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। XUV400 Electric SUV में कंपनी ने इस प्रो रेंज को ईसी प्रो और ईएल प्रो को अलग-अलग बैटरी पैक और अलग-अलग चार्ज के साथ लांच किया है। ‌XUV400 Electric SUV में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डुएल टोन इंटीरियर का इस्तेमाल कर मॉडर्न डिजाइन वाला डैशबोर्ड भी दिया है। ‌XUV400 Electric SUV में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। ‌इसके अलावा इस धांसू कार में आपको Adrenox कनेक्टड कार सिस्टम, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल और वायरलेस चार्जर समेत 50 से अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

XUV400 Electric SUV Price in india

XUV400 Electric SUV को कंपनी ने मीडियम बजट रेंज के भीतर काफी आधुनिक फीचर से के साथ लॉन्च करने का दावा किया है। XUV400 Electric SUV की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए बताई जा रही है। XUV400 Electric SUV को भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा 12 जनवरी से बुकिंग करना शुरू कर दिया गया है और कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 फरवरी से इस धांसू कार को डिलीवरी करना शुरू कर दिया जाएगा। XUV400 Electric SUV को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आप ₹21000 डाउन पेमेंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ‌ इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी Mahindra मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए दो नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। ‌

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट