TVS Jupiter New Modal : भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से सभी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर के साथ साथ मुकाबला करने के लिए पेट्रोल और डीजल गाड़ियां भी लॉन्च कर रहे हैं जो ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से भी अधिक पसंद आ रही है। मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी TVS ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए काफी कम बजट रेंज के भीतर अपना TVS Jupiter लांच किया है। TVS Jupiter New Modal में ग्राहकों को काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं कि TVS Jupiter New Modal में आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे।
TVS Jupiter New Modal में मिलेंगा धमाकेदार माइलेज
TVS Jupiter New Modal : मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी टीवीएस द्वारा लांच की गई इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ शानदार माइलेज भी दी गई है। TVS Jupiter Electric Scooter में आपको 60 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि यह तगड़ा स्कूटर आपको सबसे अधिक लोकप्रिय एक्टिवा से भी अधिक माइलेज देगा। एक और अच्छी बात यह है कि अगर ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने में एक साथ पैसा नहीं दे पा रहे हैं तो ग्राहकों के लिए कंपनी ने काफी काम किस्तों पर शानदार EMI प्लान भी तैयार किया है। इसका लाभ उठाकर आप मात्र 25,77 रूपए की किस्त पर भी इस बाइक को खरीद सकते हैं।
TVS Jupiter Engine or features
TVS Jupiter को कंपनी ने भारतीय मार्केट में काफी आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ लांच किया है जिसमें ग्राहकों को दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा। TVS Jupiter में ग्राहकों को एनालॉग स्पीडोमीटर, LED Headlight, LED pass lights, यूएसबी पोर्ट, फ्यूल गेज का ऑडोमीटर जैसे कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
TVS Jupiter New Modal
TVS Jupiter भारत में 7 वेरिएंट और 17 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसकी Price 88,202 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की Price 1,06,544 रुपये (ऑन रोड, दिल्ली) है। TVS जुपिटर का कुल वजन 107 किलोग्राम है। वहीं, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर है। क्योंकि TVS जुपिटर एक माइलेज देने वाला स्कूटर है। इससे आपको 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है। इसके अलावा इस धांसू स्कूटर में ग्राहकों को 21 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज भी दिया गया है। TVS Jupiter New Modal के इंजन पावर की बात करें तो इसमें आपको 109.7 CC का दमदार इंजन दिया है जों कि 75,00RPM पर 7.77bhp और 5500RPM पर 8.8mm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
TVS Jupiter New Modal Price in india
TVS Jupiter को कंपनी ने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है जिसमें आपको 78 किलोमीटर की स्पीड भी देखने को मिलेगी। TVS Jupiter New Modal की कीमत की बात की जाए तो इस धांसू स्कूटर को आप मात्र ₹20000 देकर अपने घर ले जा सकते हैं हालांकि आपको 3 साल की अवधि पर 12% ब्याज दर पर 25,77 रुपए की किस्त जमा करनी होगी। TVS Jupiter New Modal में ग्राहकों को सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है।