OnePlus Ace 3 smartphone launch : OnePlus अपनी Ace सीरीज के स्मार्टफोन पर काम करता नज़र आ रहा है। उम्मीद है के इस साल जनवरी के अंत तक यह OnePlus Ace 3 smartphone लॉन्च हो जाएगा। OnePlus Ace 3 smartphone अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल OnePlus Ace 2 Pro smartphone को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है।बहुत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट काफी डिमांड में नजर आ रहा है।कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी काफी पसंद आएगी। OnePlus Ace 3 Smartphone में ग्राहकों को पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। चलिए जानते हैं कि OnePlus Ace 3 Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Ace 3 smartphone के फीचर्स जानिए
OnePlus Ace 3 smartphone के फीचर्स की बात करे तो टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus Ace 3 smartphone के बारे मे कुछ जानकारी दी है। टिपस्टर के अनुसार, OnePlus Ace 3 smartphone में मेटल फ्रेम का डिजाइन देखने मिलेगा ।OnePlus Ace 3 smartphone को आप एक स्टाइलिश गलास बेक बॉडी के साथ देख सकते है । OnePlus Ace 3 smartphone के प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन मे कम्पनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस पॉवरफुल प्रोसेसर दिया है। इस फोन में आपको 6.78 इंच की डिस्प्ले और 1.5k के रेजोल्यूशन के साथ मिल मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह फोन मे 16 GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है।OnePlus Ace 3 smartphone एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा ।
OnePlus Ace 3 smartphone की कैमरा क्वालिटी देखे
OnePlus Ace 3 smartphone के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें ग्राहकों को कंपनी की तरफ से इस तगड़े स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा दिया है।OnePlus Ace 3 smartphone मे 1/1.56-इंच IMX890 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा भी दिया गया है और साथ ही इस फोन में आप 32 मेगापिक्सल IMX709 टेलीफोटो कैमर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी देख सकता है।OnePlus Ace 3 smartphone के फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमे कम्पनी ने अपने ग्राहकों को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
OnePlus Ace 3 smartphone बैटरी और कीमत देखिए
OnePlus Ace 3 Smartphone की बैटरी क्षमता की बात करें तो इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है और साथ ही स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने के लिए 100W के फास्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया है । OnePlus Ace 3 Smartphone की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन कई घंटे तक आपको सर्विस देता रहेगा।OnePlus Ace 3 Smartphone की कीमत की बात करे तो अभी OnePlus ने आपनी किसी रिपोर्ट्स मे इन फोंस की कीमत का खुलासा नहीं किया है।आने वाले दिनों मे कम्पनी कीमत के बारे मे जानकारी देगी। प्राइज जानने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा।