TATA Altroz car : आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच TATA ने अपने Altroz car के जैसा एक और कार लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है।यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी। TATA Altroz car लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। TATA Altroz car की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देती हैं। TATA Altroz car में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है।
TATA Altroz car के फीचर्स
TATA Altroz car के फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़कर स्मार्ट फीचर्स दिए है। अब कम्पनी TATA Altroz car में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दे रही है। TATA Altroz car मे कम्पनी ने आपको फ्रंट व रियर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर अलॉय व्हील्स, और पावर एंटीना जैसे कई फीचर्स दिए गए है। साथ ही TATA Altroz car में आपको 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सभी फीचर्स भी मिलेंगे।
TATA Altroz car इंजन व माइलेज
TATA Altroz car के इंजिन की अगर हम बात करे तो TATA Altroz car इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। TATA Altroz car में इंजन के तौर पर पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो १0 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।Tata Altroz car के माइलेज की बात करे तो इसमें पेट्रोल से आपको ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि एक किलो सीएनजी में ये कार 26.2 किलोमीटर तक चल सकती है।
TATA Altroz car की कीमत
TATA Altroz car की कीमत की बात करे तो इस कार कीमत मार्केट मे 6.60 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच देखी जा रही है।वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत मे उपलब्ध है। TATA Altroz car हुंडई आई20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से मुकाबला करती नजर आ रही है।