Oppo Find X7 ultra Smartphone लॉन्च: अगर आप भी आपने पुराने फोन से ऊब गए है और नया स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए Oppo Company का यह मोबाइल फोन काफी शानदार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आप लोगों को बहुत सारे Features के साथ साथ इसकी Camera, Battery और Processor काफी बेहतरीन दी गई है ,हम बात कर रहे है Oppo Find X7 ultra Smartphone की। कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी ज्यादतर पसंद आएगी। Oppo Find X7 ultra Smartphone में ग्राहकों को पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। चलिए जानते हैं इस Oppo Find X7 ultra Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo Find X7 ultra Smartphone features
Oppo Find X7 ultra Smartphone के फीचर्स की बात की तो ओप्पो कम्पनी आपने 7 सीरीज मे अपने नए नए मॉडल लॉन्च कर रही है। वेनिला ओप्पो Find X7 की An Tu Tu लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन मे 6.8 इंच जीएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ ही 120hz का refresh rate भी दिया गया है ।Oppo Find X7 ultra Smartphone के प्रोसेसर की बात करे तो कम्पनी ने इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस प्रोसैसर दिया है। Oppo Find X7 ultra Smartphone मे 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, भी दी गई है ।ओप्पो फाइंड X7 ultraमे आप 16GB तक LPDDR5X रैम+512 तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस देख सकते है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 os पर काम करता है।
Oppo Find X7 ultra Smartphone camera quality
Oppo Find X7 ultra Smartphone के कैमरा की बात की जाए तो आगामी फाइंड X7 सीरीज में आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने मिलता है जिसमे पहला 50mp का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 50 mp का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा 50mp का टेलीफोटो लेंस कैमरा आप देख सकते है। Oppo Find X7 ultra Smartphone में आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है।
Oppo Find X7 ultra Smartphone की बैटरी और कीमत
Oppo Find X7ultra Smartphone की बैटरी क्षमता पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने Oppo Find X7 ultra Smartphone में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है।इसी के साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 100W superVOOC का सपोर्टेड चार्जर दिया गया है।Oppo Find X7 ultra Smartphone की कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी ने कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है । कम्पनी आने वाले दिनों में इसकी कीमत के बारे मे बता सकती है ।अभी तक कीमत के बारे मे किसी रिपोर्ट मे भी नही बताया गया है। जल्द ही इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।