SUV सेगमेंट में एक पॉपुलर जगह बनाए है ये renault company की cars। जो देती spacious और फीचर्स से लैस cars । तो आज Renault Kiger की जिसमे होगी 20.5 km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। चलिए जानते हैं कि Renault Kiger SUV कार में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कौन-कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि इस धांसू कार को बेहतर बनाते हैं। Renault Kiger SUV कार में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स भी प्रीमियम स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया है।
Renault Kiger SUV looks and features
चलिए जानते है सबसे पहले Renault Kiger SUV ke looks कैसी होगी । Renault Kiger का फ्रंट बंपर अट्रेक्टिव और हाई बोनट के साथ देखने को मिलेगी। Renault kiger के साइड में खतरनाक लुक वाले अलॉय दमदार आर्च के साथ लॉन्च किया गया है। Renault Kiger की dual tone इफेक्ट इसमें चार चांद लगा देती है । रियर में उलटे सी-शेप के एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिलेगी।
अब आते है Renault kiger SUV की फीचर्स पर Renault Kiger SUV का इंटीरिय कंफर्ट से भरी पड़ी है । जिसमे वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, PM 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ARKAMYS 3D साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, engine स्टार्ट/स्टॉप बटन, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल और फ्लोटिंग रूफटॉप जैसे नई तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है।
Renault kiger engine and mailage details
Renault Kiger आपको दो पेट्रोल engine ऑप्शन के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल engine के साथ जो 72 PS की पावर के साथ 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल engine के साथ जो 100 PS के पावर के साथ 160 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करेगा। अब आते है Renault Kiger की माइलेज पर Renault का मानना है की इस Renault Kiger SUV अपने सेगमेंट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार हो सकती है। ये 1-लीटर पेट्रोल engine के साथ 20.5 km प्रति लीटर और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल engine के साथ 18.2 km प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।
Renault kiger SUV safety features and price
सबसे पहले बात करे अगर Renault Kiger के सेफ्टी फीचर्स को तो SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सराउंड व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे लेटेस्ट तकनीक से लैस है। Renault Kiger 2024 में निकली सारी कारों में से टॉप कार के लिस्ट में है।अब बात करते है Renault kiger की कीमत की तो Renault Kiger SUV को इस वर्ष की शुरुआत में भारत देश में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम रेट पर लॉन्च किया गया है आप ज्यादा जानकारी के लिए Renault showroom visit कर सकते है।