New Maruti Suzuki Swift Hybrid : आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच maruti ने अपने Suzuki Swift Hybrid कार लॉन्च कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी। Maruti Suzuki Swift Hybrid लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे।Maruti Suzuki Swift Hybrid की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देती हैं।Maruti Suzuki Swift Hybrid में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं Maruti Suzuki Swift Hybrid के दमदार फीचर्स के बारे में –
New Maruti Suzuki Swift Hybrid के फीचर्स
New Maruti Suzuki Swift Hybrid के फीचर्स की बात करे तो इस बार आपको मारुति कम्पनी ने कई नए और एडवांस फीचर्स दिए है । इस कार में एक 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट आप देख सकते है। इसके साथ ही इस कार में आप सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश डिजाइन वाला मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, और नए एचवीएसी कंट्रोल ये सभी फीचर्स भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित स्विफ्ट में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जो इस कार की सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरिंयस में सुधार करने में आपकी मदद करते हैं।
New Maruti Suzuki Swift Hybrid का पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज
New Maruti Suzuki Swift Hybrid के इंजिन की बात करे तो इसमें कंपनी ने एक नया 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जिसमें 48V सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक भी शामिल है। यह इंजन 82bhp की पावर और 108Nm के पीक टॉर्क के साथ आपको देखने मिलता है और साथ ही ये CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किया गया है। गैसोलीन इंजन मॉडल के साथ इसका हाइब्रिड वेरिएंट भीपेश किया गया है और कंपनी ने बताया है कि इसका पेट्रोल इंजन 23.40 किमी/लीटर माइलेज और हाइब्रिड इंजन 35 किमी/लीटर माइलेज प्रदान करता है ।
New Maruti Suzuki Swift Hybrid का Killer लुक
New Maruti Suzuki Swift Hybrid के लुक की बात करे तो इसके हेडलैम्प्स एकदम शार्प लुक के साथ आपको दिए गए हैं। इस कार का नया फ्रंट डिजाइन भी काफी आकर्षक रहेगा , जिसमें एक बड़ी साइज की ग्रिल भी शामिल की गई है। इसके नया क्लैमशेल बोनट, चौड़ा बॉटम स्टांस, एक एलीगेंट शोल्डर लाइन, पारंपरिक डोर हैंडल, रैपअराउंड इफ़ेक्ट वाला ग्लासहाउस, ब्लैक-आउट सी-पिलर, चौकोर टेलगेट, और डुअल-टोन रियर बम्पर – ये सभी इस नए Swift में शामिल किए गए है। इसके अलावा, यह पहले के मुकाबले में 15 मिमी लंबी है , 30 मिमी ऊँची हैऔर 40 मिमी कम चौड़ी है।
New Maruti Suzuki Swift Hybrid के Price
New Maruti Suzuki Swift Hybrid की कीमत पर नजर डाली जाए तो इस धांसू कार को कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मिड बजट रेंज के भीतर लांच किया है। इस तगड़ी फोर व्हीलर की कीमत भारतीय मार्केट में 8 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक बताई जा रही है। क्योंकि इस कार मे पहले की तुलना में काफी नए और आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए है। इस कार के हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड वर्जन की कीमतों में 2-2.5 लाख का अंतर आप सभी को देखने मिल सकता है।