TVS Sport Bike On Road Price : आजकल के समय में स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है ,इसी बीच TVS कम्पनी ने भी अपने raider bike के जैसी एक और अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दीया है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में देखने मिलती है।यह एक स्पोर्ट्स लुक बाइक है जो अपने ही कंपनी के Raider Bike को टक्कर देती नजर आएगी। टू व्हीलर सैगमेंट में आज कल सबसे ज्यादा डिमांड 100cc इंजन वाली बाइक्स की देखी जा रही है जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन, हल्के वजन और अच्छे माइलेज के साथ आती हैं। TVS Sport Bike लोगो को बहुत पसंद आती नजर आ रही है । TVS Sports Bike की ये नई डिजाइन वाली बाईक सभी लोगो अपनी ओर आकर्षित करती के है , इस बाइक की फ्यूल टैंक की डिजाइन इस बाईक को और भी ज्यादा कमाल लुक देती हैं। तो आइए आगे जानते हैं TVS कंपनी ने इस बाइक मे क्या क्या फीचर्स दिए है।
TVS Sport Bike Features
TVS Sport Bike के फीचर्स की बात करे तो इस बाईक में एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कम्पनी की तरफ से आपको दिया गया है जो स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और वॉर्निंग लाइट जैसे कई फीचर्स को दर्शाता है।इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात करे तो इस बाईक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक आपको देखने मिल सकती है और इस बाईक की रेंज आप 680 किलोमीटर देख पाएंगे। TVS Sports Bike के सस्पेंशन कर्तव्यों का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे पांच- स्टेप एडजस्टेबल डबल शॉक एब्जॉर्बर इसमें कम्पनी की तरफ़ से रखा जाता है। इस TVS Sport बाइक के ब्रेकिंग फ़ंक्शन की बात की तो इसके लिए, इस बाईक के आगे और पीछे दोनों ही पहियों में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया हैं।
TVS Sport Bike engine or mileage
TVS Sport Bike के इंजन की बता करे तो इस बाईक में आप 109.7 सीसी का इंजन देख सकते है जो सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। यह इंजन 7,350rpm पर 8.18bhp की पावर और 4,500rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता नजर आयेगा । इस मोटरसाइकिल का यह इंजन आप चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा देख सकते है। TVS Sport Bike की माइलेज की बात की जाए तो इस बाईक में आप 80 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देख सकते है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर रहेगी और रेंज की बात करे तो इसकी रेंज आप 680 किलोमीटर देख सकते है।TVS Sport Bike में आप 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी देख सकते है।
TVS Sport Bike On Road Price
TVS Sport Bike की कीमत की बात की जाए तो यह टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल एक लग्जरी बाइक है जो भारतीय मार्केट में आपको दो वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ देखने मिल सकती है। TVS Sport Bike की कीमत मार्केट मे 70,646 रुपये से शुरू होती आप देख सकते है और अगर हम इस बाईक के टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत आप 85,166 रुपये देख सकते है। TVS Sport Bike की यह कीमत, आपको दिल्ली की ऑन रोड कीमत बताई गई है।
25 kmpl माइलेज के साथ सबका रिकॉर्ड तोड़ने आई Maruti की यह धाकड़ कार, फीचर्स में सबसे बेस्ट
Pulsar को फेल करने वाली नई Tvs Apache को सबसे सस्ते दाम में खरीदे, 65kmpl माइलेज में खास