Renault Bigster: आजकल के समय मे ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ती जा रही है और जैसे की आप मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार देख सकते है। इसी सब के चलते Renault ने भी अपनी Renault Bigster को लॉन्च कर दीया है जो कि आज कल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह कार एक ब्रांडेड फीचर्स वाली स्पोर्ट्स कार है जो अपने ही कंपनी के जय सारी कारो को टक्कर देती नजर आएगी । Renault Bigster कार को सभी लोगो द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।Renault Bigster में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । कुछ रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की मानें तो ये कार दिखने मे लग्जरी लुक देती नजर आएगी साथ ही मजबूत इंजन इसमें आप देख सकते है और इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिया गए है। तो आइए जानते हैं Renault Bigster मे आपको कौन कौन से फीचर्स दिए गए है।
Renault Bigster FEATURES
Renault Bigster के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, रीक्लिनिंग सीट,क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी,, वेंटीलेटर सीट, सनरूफ, लेदर फिनिश डैशबोर्ड और 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। यह सब भी इसके डिजाइन को काफी अच्छा बनाने वाले हैं इसके अलावा भी इसमें कई अन्य फीचर्स देखने मिलते हैं। साथ ही इस Renault Bigster कार में सभी ग्राहकों को कम्पनी की तरफ से ADAS भी दिया जायेगा जो इस कार के ड्राइविंग को और ज्यादा सेफ बनाएगी।
Renault Bigster Car Engine power
Renault Bigster के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2kwh की battery के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आपको इसमें दिया गया है। इस कार का इंजन 130bh पावर और 254एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है। Renault Bigster कार के शानदार माइलेज की बात की जाए तो यह कार दमदार इंजन की मदद से काफी अच्छा माइलेज देती नजर आएगी।
Renault Bigster Car की कीमत
Renault Bigster कार की कीमत पर नजर डाली जाए तो इसकी कीमत के बारे मे कम्पनी की तरफ से अभी तक।कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।यह कार 2025 तक लॉन्च की जा जा सकती है । कम्पनी ने Renault Bigster कार मुकाबला सीधा Hyundai Creta, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Scorpio N से किया जायेगा।