Realme 11 Pro Plus : रियलमी( एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है, इसके भारतीय बाजार में काफी धांसू मोबाइल फोन मौजूद है। रियलमी की नंबर सीरीज सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हाल फ़िलहाल में बाज़ार में Realme की 10 सीरीज मौजूद है, इसमें Realme 10, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus शामिल है। लेकिन बहुत ही जल्द 5 दिनों बाद 8 जून को रियलमी 11 सीरीज भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। आज हम आपको Realme 11 Pro Plus की जानकारी देने वाले है।
Realme 11 Pro Plus का डिस्प्ले और लुक
Realme 11 Pro Plus : रियलमी के आने वाले लेटेस्ट मोबाइल में 10 Pro Plus के समान ही 6.7-इंच का 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड Amoled डिस्प्ले मिलेगा, 1 बिलियन कलर के साथ यह HDR 10+ के रिसोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। वही 394 ppi डेंसिटी के साथ इसकी पिक या अधिकतम ब्राइटनेस 950 nits होगी। आसान शब्दों में कहे तो इसकी डिस्प्ले कीमत के अनुसार बेस्ट होगी। रियलमी के इस मोबाइल का लुक काफी अलग होने वाला है, इसमें गोल कैमरा कट आउट के साथ लेदर का बेक पेनल होने वाला है।
Realme 11 Pro Plus का प्रोसेसर और स्टोरेज
Realme 11 Pro Plus : 11 Pro Plus में Mediatek का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Dimensity 7050 मिलेगा, जो कि बजट रेंज के अनुसार काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। Mediatek का यह प्रोसेसर एक ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर है, साथ ही यह 200 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ 4K विडिओ रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा लेटेस्ट Wifi 6 भी देखने को मिलेगा। RAM और स्टोरेज की बात करे तो कम्पनी ने अभी इससे संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Realme 11 Pro Plus का कैमरा
Realme 11 Pro Plus : 11 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलने वाला है, जो कि S23 Ultra के समान ही चाँद की फोटो खींचने में सक्षम है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। 11 Pro Plus का यह कैमरा सेटअप 4K@30fps की विडिओ रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।