Wheat Mandi Bhav Today: भारत में अच्छे मौसम के चलते हैं इस बार गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और किसानों को लग रहा था कि अच्छे उत्पादन की वजह से गेहूं के भाव में गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। गेहूं के भाव लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खातेगांव मंडी में गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है। वर्तमान में गेहूं के भाव ₹3400 प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए हैं। गेहूं के भाव वर्तमान में रिकार्ड स्तर पर कारोबार करते हुए ₹3400 प्रति क्विंटल के स्तर पर चल रहे हैं। चलिए जानते हैं गेहूं के भाव को लेकर सबसे सटीक विश्वसनीय जानकारी।
गेहूं की आवक में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी
गेहूं के ताजा भाव: सरकार के फैसले के बाद गेहूं के भाव में लगातार तेजी तों देखने को मिल रही है और साथ ही देशभर की दैनिक मंडियों में पिछले 7 दिनों के मुकाबले लगातार गेहूं की आवक भी बढ़ती जा रही है। पिछले 2 महीनों की तेजी मंदी रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो गेहूं के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला था वही जोरदार उछाल के बाद गेहूं में नरमी देखी गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे मंडियों में गेहूं की आवक कम हो गई लेकिन आगे से गेहूं की डिमांड बढ़ने की वजह से दोबारा भाव में तेजी आई और अब धीरे-धीरे मंडियों में भी गेहूं की आवक बढ़ती नजर आ रही है।
आज गेहूं के भाव कहां कर रहे हैं कारोबार
गेहूं मंडी भाव 2023: गेहूं के भाव में आ रही गिरावट के कारण किसान गेहूं की उपज मंडियों में नहीं ला रहे थे लेकिन जैसे ही गेहूं के भाव में अचानक उछाल आया वैसे ही दैनिक आवक में भी बढ़ोतरी होने लगी और मंडियों में भारी मात्रा में गेहूं देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार में मिल रहे अच्छे भाव के कारण किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री नहीं की है। वर्तमान में गेहूं के भाव की बात की जाए तो गेहूं के भाव 1900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 3400 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहें हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश की सभी मंडियों के ताजा गेहूं के भाव की जानकारी प्रदान करेंगे।
आज के गेहू मंडी भाव इस प्रकार है ( गेहूं के भाव मंडियों के भाव )
आज के इंदौर मंडी भाव – 2546
आज के रतलाम मंडी भाव – 2368
आज के बैतूल मंडी भाव – 2280
आज के मंदसौर मंडी भाव – 2575
आज के भोपाल मंडी भाव – 2423
आज के धार मंडी भाव – 2300
आज के नीमच मंडी भाव – 2400
आज के जयपुर मंडी भाव – 2652
आज के उदयपुर मंडी भाव – 2599
आज के अनूपपुर मंडी भाव – 2340
आज के देवास मंडी भाव – 2631
आज के जावरा मंडी भाव – 2234
आज के रामगज मंडी भाव – 2623
आज के उज्जैन मंडी भाव – 2490
शरबती गेहूं 3400 रूपए प्रति क्विंटल पार कर रहे कारोबार
गेहूं के ताजा भाव: मध्यप्रदेश में गेहूं के ताजा भाव देखे जाए तो वर्तमान में गेहूं के भाव ₹1900 प्रति क्विंटल से लेकर ₹2500 प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहे हैं। वही शरबती गेहूं की बात की जाए तो शरबती गेहूं के ताजा भाव ₹3000 प्रति क्विंटल से लेकर 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहे हैं। अगर आप किसानों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और अफवाहों से बचकर धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें क्योंकि हमारे द्वारा किसानों को सिर्फ सही खबरें प्रदान की जाती है।