Bihar Police Constable Recruitment: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल(CSBC) ने बीते दिनों आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2023 के माध्यम से भर्ती निकाली है। यह भर्ती कॉन्स्टेबल पदों के लिए बिहार पुलिस, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस, एवं बिहार शासन के अन्य यूनिट मे भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवदेन कर सकते हैं। भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख, योग्यता एवं भर्ती की प्रक्रिया के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 महत्तवपूर्ण तारीख, आवेदन शुल्क
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती: इच्छुक उम्मीदवार 20 जून से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि एवं आवदेन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अभी जारी नहीं हुयी है। सामान्य/OBC/EWS एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹675, SC/ST के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹180 निर्धारित की गई है।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 पदों की जानकारी, आयु सीमा
Bihar Police Constable Recruitment: पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए कुल 21,391 पद रिक्त हैं। जिसमें से 8556 पद UR, 2140 पद EWS के लिए, 2570 पद BC के लिए, 2842 पद EBC के लिए, 655 पद BC फीमेल के लिए, 3400 पद SC के लिए, 228 पद ST के लिए रिक्त है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। भर्ती के लिए सभी राज्यों के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास की हो।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 भर्ती के लिए फिजिकल योग्यता
Bihar Police Constable Recruitment: Gen/BC वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165CM, EBC/SC/ST वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160CM एवं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155CM तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए चेस्ट(Chest) Gen/BC/EBC अभ्यर्थियों के लिए 81-86CM, SC/ST अभ्यर्थियों के लिए 79-84CM तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6KM दौड़ 6 मिनिट मे एवं महिला अभ्यर्थियों को 1KM दौड़ 5 मिनिट मे पूरी करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थियों को 16 पाउन्ड गोला 16 फीट तक एवं महिला अभ्यर्थियों को 12 पाउन्ड गोला 12 फीट तक फेंकना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 4 फीट लंबी कूद एवं महिला अभ्यर्थियों को 3 फीट लंबी कूद कूदनी होगी।