Hyundai Venue: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सेल्स के मामले में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Hyundai के पोर्टफोलियो में कई शानदार कारें शामिल हैं, जिसमें Creta, Venue, और i20 शामिल हैं। बीते दिनों Hyundai ने बाजार मे पहले से मौजूद मिनी SUV कार Venue का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया है। जानकारी के लिए बता दे कि लेटेस्ट मॉडल मे कलर ऑप्शन मे बढ़ोतरी के साथ अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया अंत तक पूरा पढ़ें।
Hyundai Venue अपडेटेड मॉडल लुक और डिजाइन
Hyundai Venue Look & Design: हाल फ़िलहाल मे लॉन्च हुए Venue के अपडेटेड मॉडल मे लुक और डिजाइन के मामले में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हालाँकि अब ग्राहकों को कलर ऑप्शन ज्यादा प्रदान किए जाएंगे। Venue अब ग्रे, टिफनी ब्लू, व्हाइट, ब्लैक, जेनिफर वॉन्ग(येलो) एवं सुपर सर्कल पाउडर(पिंक) कलर शामिल हैं। साथ ही Venue मे डुअल कलर टोन ORVMs भी मिलने वाले हैं।
Hyundai Venue अपडेटेड मॉडल पावरट्रेन
Hyundai Venue Powertrain: Hyundai Venue के लॉन्च हुए अपडेटेड मॉडल मे पावरट्रेन के मामले में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। Venue मे 4 सिलेंडर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 120bhp की पावर के साथ अधिकतम 154Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमीशन के लिए 8-स्टेप iVT ट्रांसमीशन मिलेगा।
Hyundai Venue अपडेटेड मॉडल फीचर्स
Hyundai Venue Features: Venue के अपडेटेड मॉडल मे मौजूदा मॉडल के समान ही फीचर्स मिलने वाले हैं। हालांकि Hyundai ने इस मॉडल मे कुछ फीचर्स को और जोड़ा है, जिसमें 6 ड्राइविंग मोड शामिल हैं। वही अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही रहे हैं। सेफ्टी के लिए Venue के अपडेटेड मॉडल मे ADAS फीचर भी मिलता है।