Mahindra South Africa Event: भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी महिंद्रा(Mahindra) इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिंद्रा थार 5-डोर को ग्लोबली अनवील करने वाली है। बता दें कि यह चौथी बार होगा, जब महिंद्रा 15 अगस्त को एक नया मॉडल अनवील करने वाली है। इसी सीरीज में सबसे पहले 2020 में नई थार ने अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। इसके बाद XUV700 का वर्ल्ड प्रीमियर 2021 में हुआ था। पिछले साल इसकी ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल को यूके में अनवील किया गया था। इस साल 15 अगस्त के दिन महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका में इवेंट के माध्यम से जिम्नी को टक्कर देने वाली , महिंद्रा थार 5-डोर को अनवील करने वाली है। उम्मीद है कि अगले साल मे थार 5-डोर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इस वजह से ही रहा दक्षिण अफ्रीका मे यह इवेंट
Thar 5-door unveil event: भारतीय कंपनी महिंद्रा थार 5-डोर को दक्षिण अफ्रीका में इसलिए अनवील करेगी, क्योंकि थार के लिए साउथ अफ्रीका बड़ी मार्केट होने वाली है। साउथ अफ्रीका में महिंद्रा की 1996 से मौजूदगी है एवं बीते कुछ सालों में कंपनी के कारोबार में तेजी दर्ज की गई है। इसी मुख्य वजह से कंपनी 5-डोर थार को दक्षिण अफ्रीका में एसयूवी लाइनअप में पेश कर रही है। वही वर्तमान समय में XUV300(एक्सयूवी 300), XUV700(एक्सयूवी 700) और Scorpio-N(स्कॉर्पियो-N) बेचती है।
कुछ ऐसे होंगे 5-डोर थार(Thar) के नैन-नक्श
Upcoming Thar 5-door look and design: अपकमिंग 5-डोर थार के नैन नक्श की बात करे तो, इसकी 3,985mm लंबाई होने वाली और काफी ज्यादा चौड़ाई होने वाली है। 3-डोर थार मॉडल के 4- पैसेंजर ले-आउट की तुलना में 5-डोर थार मॉडल में 5-सीटर सिटिंग ले-आउट होगा। इतनी लंबाई होने पर इस ऑफ-रॉडिंग एसयूवी में थ्री-लाइन सेटअप हो सकता है।
ऑफ-रॉडिंग के अनुसार ऐसा होगा 5-डोर थार(Thar) का पावरट्रेन
Upcoming Thar 5-door Powertrain: महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल में 3-डोर माॅडल के समान 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। लॉन्च की बात करे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 की शुरुआत में ही महिंद्रा 5-डोर थार को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के निदेशक एवं सीईओ श्री राजेश जेजुरिकर ने इस बात की पुष्टि भी की है।
दिवाली से पहले लॉन्च होगी Tata की यह दमदार SUV, ख़त्म होगा Fortuner और Scorpio-N का रोला
Pulsar 125 और Raider को को हटा कर लोगों के दिलों में राज करेगी Hero की यह 125cc बाइक