टमाटर भाव(Tomato Rate) : सिर्फ एक सप्ताह के अन्तराल में टमाटर की कीमतों में ज़मीन आसमान के अंतर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। देश के कई शहरों में टमाटर के वर्तमान भाव 100 रुपये प्रति किलो पार है। देश के कोने कोने में खाना का प्रमुख हिस्सा रहने वाले टमाटरों का अचानक इतना महँगा हो जाना, हर किसी के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस मुद्दे पर सरकार ने भी टिप्पणी की है।
इस पूरे सप्ताह में यह रहे टमाटर के भाव
आज के टमाटर भाव: उपभोक्ता मामला(कंज्यूमर अफेयर) विभाग के आकड़ों के अनुसार 27 जून को देशभर में टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। वही टमाटर की अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली एनसीआर के मदर डेयरी स्टोर पर एक सप्ताह में टमाटर के भाव दुगुने हो कर 80 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
देश के कोने कोने में यह रहे आज के टमाटर भाव
देश में टमाटर के भाव: देश के चारों ही मेट्रो शहरों में टमाटर के भावों ने नागरिकों के बजट को हिला दिया है। आज मुंबई में टमाटर का खुदरा मूल्य 45 रुपये प्रति किलोग्राम, राजधानी दिल्ली में टमाटर का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 67 रुपये प्रति किलोग्राम एवं कोलकाता में 75 रुपये प्रति किलोग्राम रहे हैं। वही सबसे अधिक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर एवं कर्नाटक के बेल्लारी मे टमाटर का भाव 122 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया है।
इस वजह से बढ़े टमाटर के भाव, सरकार ने की यह टिप्पणी
टमाटर भाव: उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी श्री रोहित सिंह का कहना है कि टमाटर की कीमतों में आया उछाल अस्थायी है। यह एक मौसम-जनित प्रस्थितिथी है, जो कि जल्द ही कम हो जाएगी। भावों मे अचानक तेज़ी के पीछे मुख्य वजह यह है कि टमाटर बहुत ही कम समय में खराब होने वाली सब्जी है एवं मॉनसून के आने से टमाटर की ढुलाई प्रभावित हुयी है।
इसबगोल के भाव फिरसे पहुंचे 25000 पार, देखे मंदसौर मंडी भाव
Sarso Bhav 2023: सरसों के भाव में आज आया 250 रूपए प्रति क्विंटल का उछाल, देखिए सरसों का भविष्य 2023