December 7, 2024

Atal Pension Yojana: 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह मिलेंगे 5 हज़ार रुपये, जाने अटल पेंशन योजना के बारे में

अटल पेंशन योजना,atal pension yojana,pension yojana,kisan pension yojana,majdoor pension yojana,labour pension yojana,farmer pension yojana,gareeb pension yojana,pension yojana kya hai,अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन,pension yojana ke liye apply kese kre,अटल पेंशन योजना लाभ,atal pension yojana ke liye fayde,अटल पेंशन योजना पात्रता,किसान पेंशन योजना,मजदूर पेंशन योजना,atal pension yojana eligibility,atal pension yojana emi,pension scheme,goverment schemes,goverment pension scheme,apy

अटल पेंशन योजना: भारत देश में 18 से 60 वर्ष तक की आयु सीमा को वयस्क आयु सीमा कहा जाता है, यानी कि इससे जवानी मे लोगों का अधिकतम समय कमाने मे ही निकल जाता है। कमाई का कुछ हिस्सा दैनिक जरूरतों, शौक एवं अन्य चीजों पर खर्च हो जाता है एवं शेष हिस्सा अगर वह व्यक्ति भविष्य के लिए बचाता है, तो उसे बचत(सेविंग) कहते हैं। लेकिन आज के समय मे किसी चीज या घटना का कोई भरोसा नहीं है। इसलिए बुढ़ापे मे जीवनयापन के लिए अगर लोग बचत नहीं कर पाते हैं, तो उनके लिए सरकार द्वारा योजना लागू की गई है। जिसे ही ‘अटल पेंशन योजना‘ (Atal Pension Yojana) कहा जाता है।

एक नजर अटल पेंशन योजना पर

योजना का नामअटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
योजना की शुरुआतवर्ष 2015-16 बजट सत्र के दौरान
योजना के तहत लाभार्थीदेश के नागरिक विशेषतौर पर गरीब लोग
योजना के लिए पात्रता18 से 40 वर्ष के बचत खाताधारक
योजना के तहत लाभ60 वर्ष की आयु से मासिक पेंशन (1000 से 5000 प्रतिमाह)
अटल पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npscra.nsdl.co.in/

अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 बजट पेश करने के दौरान भारत के नागरिकों विशेषतौर पर गरीबों की वृद्धावस्था में जीवनयापन के लिए आर्थिक सहायता करने के लिए की गई है। यह योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कामकाजी श्रमिकों के लिए निर्मित की गयी है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मामूली शर्तें है, जिनके पूरी होने पर देश का कोई भी नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है। योजना के दौरान आपको आयु एवं मासिक पेंशन के आधार पर प्रतिमाह मासिक अंशदान राशि का भुगतान करना होगा। योजना के तहत लाभान्वित को 60 वर्ष की आयु होने पर प्रतिमाह निश्चित मासिक पेंशन प्रदान किया जाएगा, जो कि न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह है।

अटल पेंशन योजना से जुड़े मुख्य बिंदु

  1. अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह गारंटीड मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए की गई है।
  2. योजना के लिए दर्ज हुए हुए सभी अभिदाताओं को प्रथम 5 वर्ष तक के भारत सरकार प्रतिवर्ष 50 फीसदी या 1000 रुपये(जो भी कम हो) प्रतिवर्ष तक की सब्सिडी देगी।
  3. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वालों ग्राहकों को 60 वर्ष की आयु तक वर्तमान आयु से प्रतिमाह, तिमाही या छमाही के अन्तराल पर निश्चित अंशदान जमा करना होगा। जो कि आपके बचत खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से कट जाता है।
  4. योजना के तहत लाभान्वित अभिदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक निश्चित मासिक पेंशन प्रदान किया जाएगा, जो कि योजना के लिए आवेदन के दौरान चुना जाता है।
  5. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 या ₹5000 प्रतिमाह की मासिक पेंशन मिल सकती है।
  6. योजना के दौरान अगर किसी कारणवश लाभ लेने वाले की मृत्यु हो जाती है, तो इस योजना का लाभ उसकी पत्नि या नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा।
  7. योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है।

अटल पेंशन योजना के तहत पात्र एवं अपात्र की सूची

भारत सरकार की अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित लोग पात्र हैं –

  1. भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।
  2. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली कर्मचारी अटल पेंशन योजना के लिए पात्र हैं।
  3. नागरिक के पास किसी भी बैंक/पोस्ट बैंक में आधार कार्ड से लिंक बचत खाता होना चाहिए।
  4. नागरिक आधार कार्ड धारक होना चाहिए, क्योंकि आधार कार्ड के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

अटल पेंशन योजना के लिए अपात्र लोग, यानी इन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा –

  1. वे लोग अपात्र है, जो आयकर दाता है। यानी कि प्रतिवर्ष अगर आप आय पर कर देते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  2. सरकारी कर्मचारी एवं संगठित क्षेत्र में काम करने वाले भी इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे।
  3. NRI(प्रवासी भारतीय) भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है, अगर कोई व्यक्ति योजना मे रजिस्टर होने के बाद NRI बनता है तो खाता बंद करके खाताधारक द्वारा योजना के लिए जमा राशि लाभ के साथ लौटा दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया

  1. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बचत बैंक खाता होना आवश्यक है, अगर नहीं है तो पहले बचत बैंक खाता खुलवाए।
  2. आधिकारिक वेबसाइट से अटल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाये, एवं सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तिथि आदि ध्यानपूर्वक भरे।
  3. फॉर्म में भी दर्शित आवश्यक दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ संलग्न कर अपनी बैंक मे जमा करवाए।
  4. योजना का लाभ लेने के लिए आगामी प्रक्रिया बैंक के आधिकारिक कर्मचारी के पूर्ण करेंगे।

अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाला लाभ

  1. रिटायर्मेंट यानी कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह चयन किया हुआ मासिक पेंशन लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
  2. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर, फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपनी बचत खाता वाली बैंक मे जमा करे।
  3. अटल पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी, इसके अलावा 2000, 3000, 4000 एवं 5000 रुपये प्रतिमाह का विकल्प भी आवेदन के दौरान प्रदान किया जाता है।
  4. योजना के दौरान या पेंशन के दौरान अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो योजना का लाभ उसकी पति/पत्नि अथवा नॉमिनी को 60 वर्ष की आयु तक पेंशन मिलेगी।

अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह भरी जाने वाली क़िस्त

रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह पेंशन →
वर्तमान आयु ↓
₹1000₹2000₹3000₹4000₹5000
18₹42₹84₹126₹168₹210
25₹76₹151₹226₹301₹376
30₹116₹231₹347₹462₹577
35₹181₹362₹543₹722₹902
40₹291₹582₹873₹1164₹1454

अटल पेंशन योजना की मासिक/तिमाही/छमाही किस्त के भुगतान में देरी पर

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के सफल आवेदन के पश्चात ग्राहक के बचत बैंक खाते से ऑटो डेबिट प्रक्रिया के माध्यम से चयनित अन्तराल(मासिक/तिमाही/छमाही) किस्त का भुगतान होता है। अगर किसी कारणवश आपके बचत खाते में किस्त मे भुगतान हेतु पर्याप्त धनराशि नहीं है, तो वर्तमान माह की किस्त में 1 रुपया ब्याज प्रति 100 रुपये की दर से, 101 से 500 रुपये पर 2 रुपये प्रतिमाह, 501 से 1000 रुपये पर 5 रुपये प्रतिमाह एवं 1001 से अधिक रुपये पर 10 रुपये प्रतिमाह अगले माह की किस्त के साथ काटा जाएगा। इसलिए बचत खाते में धनराशि का ध्यान रखे। प्रतिवर्ष अप्रैल के माह में सभी ग्राहकों को ऑटो डेबिट सुविधा को बदलने का विकल्प मिलता है, यानी कि मासिक से तिमाही या छमाही, इत्यादि।

अटल पेंशन योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.npscra.nsdl.co.in पर जा सकते हैं। योजना के लिए हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किए गए हैं, जो कि 18008891030 है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट