आज के समय मे मोबाइल फोन भी दैनिक जरूरतों का अभिन्न अंग बन चुका है। बाजार मे मोबाइल फोन अलग अलग कीमतों के अनुसार अलग अलग फीचर्स के साथ मौजूद हैं। स्मार्टफोन के लिए कम से कम 10 हजार रुपये का बजट होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप भी 10 हजार के बजट का कोई अच्छा मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, आपके लिए आज हम एक धांसू मोबाइल फोन की जानकारी लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं मशहूर मोबाइल कंपनी Oppo के Oppo A17K की।
Oppo A17K फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –
A17K मे 6.56-इंच की 60Hz की रिफ्रेश रेट वाली IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 nits है, जो कि बजट के अनुसार ठीक है। प्रोसेसर की बात करे तो, A17K मे Mediatek का G35 प्रोसेसर मिलता है। जो कि डेलीयूज से संबधित कार्यो को बिना किसी लैग के कर पाएगा। प्रोसेसर की पावर बढ़ाने के लिए 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलता है। SD Card की सहायता से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A17K कैमरा और बैट्री –
Oppo कैमरा के लिए जानी जाती है। A17K मे 8 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है, जो कि काफी अच्छी फोटो खिंचने मे सक्षम है। वही सामने की ओर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। Oppo के इस फोन मे 5000mAh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है, जो कि नॉर्मल यूज मे 1 से 1.5 दिन का बैकअप देने मे सक्षम है। चार्जिंग के लिए Oppo का नॉर्मल चार्जर मिलता है।
Oppo A17K कीमत और ऑफर्स –
ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Oppo A17K की कीमत ₹12999 है, लेकिन हाल फ़िलहाल मे 27% की छुट के साथ महज ₹9499 रुपये मे खरीदा जा सकता है। इसके अलावा HDFC या SBI के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर ₹1000 की अधिकतम छुट मिल सकती है। फाइनेंस करवाने पर ₹454 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप किसी मोबाइल को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो अधिकतम ₹8950 रुपये मिल सकते हैं।