Citroen Project C21 SUV: आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Citroen ने भी अपनी Citroen Project C21 SUV कार को लॉन्च करने की ठान ली है ,जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी।Citroen Project C21 SUV लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Citroen Project C21 SUV की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देती हैं।Citroen Project C21 SUV में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं ।Citroen Project C21 SUV के दमदार फीचर्स के बारे में –
Citroen Project C21 SUV की डिजाइन
Citroen Project C21 SUV की डिजाइन की बात करे तो citreon की नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV जिसे Project C21 नाम दिया गया है, इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और लक्जरी आप देख पायेंगे। इसमें आप स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, LED टेललैंप और 17-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील ये सभी देख सकते हैं और इस SUV का फ्रंट ग्रिल Citroen की सिग्नेचर ‘V’ शेप में दिया गया हैं। इस कार के पीछे की तरफ एक स्लीक LED टेललाइट बार और एक शार्क-फिन एंटीना भी दिया गया है , जो इस कार की खूबसूरती को काफी हद तक बढा देती है।
Citroen Project C21 SUV के आधूनिक फीचर्स
Citroen Project C21 SUV के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने मिलेंगे, जिनमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा साथ में, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग होगी जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते है। इस एसयूवी में सनरूफ भी आप देख सकते है और साथ में, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर ये सभी फीचर्स भी शामिल हैं।
Citroen Project C21 SUV के इंजन और माइलेज
Citroen Project C21 SUV के इंजिन की बात करे तो इस कार मे आप 2 इंजन वेरिएंट देख सकते हैं। इस कार में आपको 1.2-लीटर टर्बोचाजर्ड पेटोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने मिलेंगे। पहला जो 1.2-लीटर टबोचाज्ड पेट्रोल वाला इंजन है, वो 130bh की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके अलावा विकल्प के तौर पर इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 115bh की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।और कंपनी ने बताया है कि इसका पेट्रोल इंजन 18-20 किमी/लीटर माइलेज और हाइब्रिड इंजन 30 किमी/लीटर माइलेज प्रदान करता है ।
Citroen Project C21 SUV कीमत और लाँच डेट
Citroen Project C21 SUV की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन अंजादा लगा सकते है कि इसकी कीमत NEXON से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस SUV की शुरुआती कीमत ₹10 लाख के आसपास आपको देखने मिल सकती है।Citroen Project C21 SUV की लॉन्चिंग को लेकर भी कंपनी ने अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया के मुताबिक़ इस SUV को मार्च 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।