Citroen car New model update: वर्तमान समय में बाजार में गाड़ियों के कई नए-नए मॉडल निकल रहे हैं कई लोग गाड़ियों के लुक को देखकर आकर्षित होते हैं और फिर वह गाड़ियां खरीदते हैं । Citroen कंपनी भी अपनी शानदार लुक की कारों के लिए बाजार में अपना नाम बना रही है , वही भारत में Citroen कंपनी उनकी नई कार सब–4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने जा रही है जिसे प्रोजेक्ट C21 नाम दिया है। इस कार का लुक व स्टाइल शानदार है , शानदार लुक में अच्छी कंपनी की कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए Citroen कंपनी अपनी बेस्ट कार लॉन्च करने जा रही है, कार के अधिक फीचर्स जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV मॉडल 2024
भारत में 2024 में लांच होने वाली Citroen sub-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV कार CMP (Common Modular Platform) के simpal मॉडल पर आधारित रहेगी, यह मॉडल पहले ही Peugeot 208 और अन्य Stellantis मॉडलों पर आधारित है। भारत में Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV मार्च 2024 में लॉन्च होने वाली है , इसके दाम की बात करे तो इसकी कीमत ₹7.00 – ₹11.00 लाख के बीच में बेस्ट स्टाइलिश लुक व बेस्ट फीचर्स के साथ रहेगी।
Citroen Sub-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV का आकर्षित शानदार बाहरी लुक
सिट्रोएन कंपनी की कारें अपने लुक के लिए मार्केट में अपना आकर्षण बड़ा रही है, Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV कार का नया मॉडल एक शानदार लुक के साथ मार्केट लॉन्च होने जा रहा है, SUV कार डिजाइन में स्प्लिट हेडलाइट्स रहेगी , इसके ऊपर LED DRL और नीचे हेडलाइट्स रहेगी। बम्पर में एक बड़ा एयर इनलेट और सफेद लहजे के साथ फॉग लैंप देखने को मिलेगा। Citroen car में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए प्रोफाइल रूफ रेल, चौकोर व्हील आर्च और ड्युल टोन अलाय व्हील के साथ बाक्सी का इस्तेमाल किया है जो कि इस धांसू कार को बेहतर बनाते हैं।
Citroen new car modal features
भारत में लॉन्च होने वाली Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV के फ्रेचर्स जबरदस्त होने वाले है। हम Citroen C3 modal हैचबैक के साथ SUV के कुछ फ्रेचर्स की समानताओं का अंदाजा लगा सकते है , SUV का डैशबोर्ड डुअल-टोन होगा, जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल रहेगा। SUV में विशाल इंटीरियर होगा, जिसमें 5 लोगों के लिए पर्याप्त हेडरूम और लेगरूम होगा। बूट पर्याप्त होगा, जिसमें अधिक सामान के लिए स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट होगी। भारत में Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV मार्च 2024 में लॉन्च होने जा रही है कार के शौकीन लोग जल्दी ही इस मॉडल को चेक कर खरीद सकते है।