November 7, 2024

Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में 3750 की गिरावट तो सोने की कीमत में 2200 रुपये तक की गिरावट, देखे आज के सोना चांदी के भाव

Today Gold Silver Price: बीते 50 सालों में सोने मे लगातार तेजी के बाद निवेशकों के द्वारा निवेश की पहली पसन्द बन चुका है। अगर आकड़ों पर नजर डाले तो लॉन्ग टर्म मे सोने की कीमत बढ़ती ही जा रहीं हैं। वही गोल्ड(सोना) भी स्टॉक्स की तरह कभी ऊपर तो कभी नीचे होते रहते हैं, लेकिन स्टॉक्स लॉन्ग टर्म मे नीचे भी गिरते हैं, लेकिन सोना नहीं। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको आज के 22 कैरेट(22K) एवं 24 कैरेट(24K) सोने की पूरे देश एवं देश के विभिन्न महानगरों के रेट की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही बीते माह में सबसे अधिक कीमत के मुकाबले उतार चढ़ाव को भी बताने वाले है।

देश में सोने के आज के भाव (Today Gold Rate in India)

Today Gold Silver Rate: देश में आज 22 कैरेट (22K) गोल्ड की कीमत ₹55,500 प्रति 10 ग्राम है, जो कि बीते माह मई 2023 के सबसे अधिक ₹57,200 से 2,200 रुपये सस्ता है। वही देश में आज 24 कैरेट (24K) गोल्ड की कीमत ₹60,650 प्रति 10 ग्राम है, जो कि मई 2023 के सबसे अधिक ₹60,930 से 280 रुपये सस्ता है।

विभिन्न महानगरों में आज के सोने के भाव (Cities Gold Rate)

Gold Silver Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट (22K) गोल्ड की कीमत ₹55,650 तो 24 कैरेट (24K) गोल्ड की कीमत ₹60,700 प्रति 10 ग्राम है। दक्षिण भारत के चेन्नई में 22 कैरेट (22K) गोल्ड की कीमत ₹55,900 तो 24 कैरेट (24K) गोल्ड की कीमत ₹61,000 प्रति 10 ग्राम है। पूर्वी भारत के कोलकाता में 22 कैरेट (22K) गोल्ड की कीमत ₹55,500 तो 24 कैरेट (24K) गोल्ड की कीमत ₹60,550 प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में 22 कैरेट (22K) गोल्ड की कीमत ₹55,650 तो 24 कैरेट (24K) गोल्ड की कीमत ₹60,700 प्रति 10 ग्राम है।

आज के चांदी के भाव (Silver Rate Today)

Gold Silver Rate: देश में आज भी चांदी का भाव कल के समान ही रहा है। आज चांदी का भाव ₹74,500 प्रति किलो दर्ज किया गया है। जो कि मई 2023 मे सबसे अधिक ₹78,250 से 3750 रुपये सस्ता है। वही राजधानी दिल्ली में चांदी का भाव ₹74,500 प्रति किलो, चेन्नई में ₹79,800 प्रति किलो, कोलकाता में ₹74,500 प्रति किलो दर्ज किया गया है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट