November 22, 2024

80kmpl माइलेज और 125CC इंजन के साथ लांच हुई Honda की दमदार बाइक, स्पेसिफिकेशन और कीमत जानिए 

Honda जो अपने बजट फ्रेंडली बाइक के साथ ही अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है। होंडा की बाइक low maintenance वाली होती है अगर आप  बजट में एक अच्छी बाइक चाहते हैं ,तो आप  Honda shine 125cc ले जो 80 किलोमीटर तक चलेगी ,चलिए लिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।

Honda shine 2024 Full specifications and features

पहले बात करें Honda shine की look की तो यह लुक एवरेज ही रखी गई है। जिसका वजन लगभग 116 किलोग्राम होगी । सीट की हाइट 790 मिली मीटर होगी, ग्राउंड क्लीयरेंस 107 mm होगी। व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और Honda shine बाइक की लंबाई 2020 mm होगी। और अगर आप बात करें होंडा शाइन की ब्रेक की तो इसमें दोनों तरफ 130 mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। जिसमें आपको हाइड्रोलिक और फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी दिए जा रहे हैं।  फ्रंट और बैक दोनों  ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे।

Honda shine engine details

 Honda shine की इंजन की तो आपको बता दें कि इसमें 124 cc की इंजन दी गई है।अब  बात है पावर की तो यह 10.72 Bhp की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है।  सबसे अच्छी बात यह है कि Honda shine अब air cooled टेक्नोलॉजी वाले पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा और साथ ही चैन ड्राइव सिस्टम भी दिए जाएंगे।

Honda shine 125cc 2024 माइलेज

बात करें Honda shine की माइलेज की तो कंपनी यह दावा करती है कि 1 लीटर पेट्रोल में आप ही से 75 से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं ।

Honda shine 125cc price details

Honda shine की प्राइस डिटेल्स पर तो आपको बता दे की कि जैसे इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है,Honda ने इसकी दाम अफॉर्डेबल ही रखी है जो 86700 से शुरू होकर 91,200 तक जाएगी। आप इसे कम से कम 17000 की डाउन पेमेंट देकर EMI करवा सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट