Honda SP 125 bike : Honda SP 125 bike एक कंप्यूटर सेगमेंट में पेश की गई एक शानदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल है। यह बाइक अपने स्पोर्टी लुक से टीवीएस राइडर 125 को टक्कर दे रही है। Honda SP 125 bike किफायती प्राइस पर मिलने वाली एक बेहतरीन Sports Bike मानी जा रही है।एक्टिवा के बाद Honda SP 125 bike ही एक सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। Honda SP 125 bike मे दमदार 124 सीसी इंजन के साथ आती है, जो बेहतरीन माइलेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देती है।
Honda SP 125 bike Features or engine
Honda SP 125 bike के फीचर्स की बात करे तो यह एक कंप्यूटर सेगमेंट में Honda SP 125 bike एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही इस बाइक मे सुविधा के तौर पर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे काफी स्टैंडर्ड फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
Honda SP 125 bike के इंजन की बात करें तो यह 124 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है। जो आपको 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Honda SP 125 bike के इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda SP 125 bike Break or rival
Honda SP 125 bike के ब्रेक की बात करे तो इसका सस्पेंशन फंक्शन फ्रंट में टेलिस्कोपिक स्प्रिंग और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग द्वारा नियंत्रित होता है। Honda SP 125 bike मे ब्रेकिंग का काम करने के लिए कम्पनी ने इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेकिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध कराता है।Honda SP 125 bike के rival की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस 125, टीवीएस राइडर 125 और हीरो ग्लैमर से है।
Honda SP 125 bike Price in India
Honda SP 125 bike की कीमत की बात की जाए तो Honda कम्पनी ने अपनी बाइक को भारतीय बाजार में कुल 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है।Honda SP 125 bike के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 86,747 रुपये है और इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 91,294 रुपये एक्स-शोरूम है। इस Honda SP 125 bike का कुल वजन 116किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.2 लीटर आप देख सकते है।