Honor X50i plus Smartphone Launch: अगर आप भी एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने अवश्य ही स्मार्टफोन अच्छी कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स वाला लिया होगा। ऐसे ही सभी ग्राहकों को वर्ष 2023 में भी कम बजट रेंज के भीतर आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस और अच्छी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश है। इस डिमांड के चलते मोबाइल निर्माता कंपनी Honor ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए Honor X50i plus Smartphone लांच किया है। Honor X50i plus Smartphone में कंपनी ने बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़े फीचर्स भी दिए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि Honor X50i plus Smartphone की कैमरा क्वालिटी और आधुनिक फीचर्स अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले Honor X50i plus Smartphone को बेहतर बनाएंगे। चलिए जानते हैं Honor X50i plus Smartphone को कौन से फिचर्स बेहतर बनाते हैं।
Honor X50i plus Smartphone Features or specifications
Honor X50i plus Smartphone के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन करने का प्रयास किया है। Honor X50i plus Smartphone मैं कंपनी ने कम बजट रेंज के भीतर आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल कर पावरफुल प्रोसेसर भी दिया है। Honor X50i plus Smartphone में ग्राहकों को MediaTek Dimencity 6020 SOC का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वहीं Honor X50i plus Smartphone में कंपनी ने 6.70 इंच की सुपर एचडी Amoled डिस्प्ले दी है, जो कि 2412×1080 पिक्सल के साथ आएगी। iPhone जैसी कैमरा क्वालिटी वाला Honor X50i plus Smartphone आपको 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। चलिए जानते हैं Honor X50i plus Smartphone की कैमरा क्वालिटी और कीमत कितनी है।
Honor X50i plus Smartphone Camera Quality
Honor X50i plus Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल कर शानदार Dual कैमरा सेटअप दिया है। Honor X50i plus Smartphone में कंपनी ने प्राइमरी कैमरा के तौर पर 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया है वही साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया है। Honor X50i plus Smartphone के फ्रंट कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो कंपनी ने ग्राहकों को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस धांसू स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया है। Honor X50i plus Smartphone में ग्राहकों को कैमरा के साथ LED फ्लैशलाइट भी देखने को मिलेगी।
Honor X50i plus Smartphone Price in india
Honor X50i plus Smartphone की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने काफी कम बजट रेंज के भीतर इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए पेश किया है। Honor X50i plus Smartphone की शुरुआती कीमत देखी जाए तो इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18600 रूपए है। Honor X50i plus Smartphone के 12gb रैम और 512 जीबी रोम स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹20,900 बताई जा रही है। Honor X50i plus Smartphone की बैटरी क्षमता देखी जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500mAh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने के लिए साथ में 35W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया है। यह सभी फीचर्स Honor X50i plus Smartphone को क्वालिटी में बेहतर बनाते हैं।