Hyundai Creta को सिर्फ 2 लाख रुपये के डाउन-पेमेंट पर घर लाए, देखे फायनेंस ऑफर

कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे अच्छी पकड़ रखने वाली Hyundai Creta भारतीय बाज़ार में काफी मशहूर है। अगर आप भी हाल फ़िलहाल मे एक अच्छी SUV कार की खोज में है, तो हुंडई Creta बेस्ट विकल्प हो सकती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Creta के दो मॉडल की एक्स शोरूम कीमत, ऑन रोड़ कीमत एवं फाइनेंस ऑफर की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आइए अब नजर डालते हैं Hyundai Creta के इन 2 खास मॉडल पर।

कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की तगड़ी कार है Hyundai Creta

भारतीय बाज़ार में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की कार Hyundai Creta लगभग 25 वेरिएंट्स मे उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू हो कर 18.24 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि Creta डीजल एवं पेट्रोल पावरट्रेन के साथ मैनुअल एवं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Creta के सबसे ज्यादा पसन्द किए जाने माॅडल S और EX मॉडल की जानकारी देने वाले हैं।

Hyundai Creta के S वेरिएंट की फाइनेंस जानकारी

हुंडई क्रेटा एस(S) मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.61 लाख रुपये है। राजधानी दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन 14,64,072 रुपये है, हालांकि शहर के अनुसार यह कम ज्यादा हो सकती है। अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउन-पेमेंट करते हैं एवं शेष राशि का फाइनेंस कराते हैं, तो फिर आपको बैंक से 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा। यदि आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल की समय सीमा के लिए लोन लेते हैं, तो हर महीने 26,240 रुपये EMI बनेगी। इस प्रकार बैंक से कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा।

Hyundai Creta के EX वेरिएंट की फाइनेंस जानकारी

हुंडई क्रेटा ईएक्स(EX) मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये है। राजधानी दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13,23,342 रुपये है। क्रेटा के ईएक्स वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउन-पेमेंट करने पर आपको बैंक से 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा। यदि बैंक से यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की EMI बनेगी। इस प्रकार बैंक से कुल लोन पर करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा।

Hyundai की Venue का लेटेस्ट मॉडल हुआ लॉन्च, फीचर्स के साथ कलर ऑप्शन मे अधिक विकल्प

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव