Hyundai Sonata: जैसा आप जानते है आजकल ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ती जा रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही बहुत ब्रांडेड कार उपलब्ध है। इसी सब के चलते Hyundi ने अपने Hyundai Sonata कार को लॉन्च कर दीया है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली लग्जरी कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देती नजर आएगी। Hyundai Sonata कार लोगो को बहुत पसंद आ रही है इसकी ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , Hyundai Sonata कार का स्पोर्ट्स डिजाइन और भी कमाल लुक देता हैं।कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार आपको स्पोर्ट्स लुक के साथ, मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आपको देखने मिलेंगी। तो आइए आगे जानते हैं Hyundai Sonata के दमदार फीचर्स के बारे में –
Hyundai Sonata के फीचर्स
Hyundai Sonata के फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai कम्पनी ने अभी तक ज्यादा जानकारी इस कार के बारे मे नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस कार में कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स आपको देखने मिल सकते हैं। Hyundai Sonata कार मे सभी ग्राहकों को 6-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम, एबीएस,एलॉय व्हील, चाइल्ड लॉक सिस्टम, फोग लाइट, डुअल एयरबैग, एयर क्वालिटी कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं। Hyundai Sonata व्हीलबेस 2795 मिमी, ऊंचाई 1490 मिमी,वजन 2080 किलोग्राम, लंबाई 4820 मिमी और चौड़ाई 1835 मिमी और 4 Door ye sabhu फीचर्स भी आपको देखने मिल जाएंगे।
Hyundai Sonata पेट्रोल इंजन
Hyundai Sonata कार के इंजन पॉवर की बात की जाए तो इसमें Hyundai कम्पनी ने आपको शक्तिशाली और पावरफुल इंजन दिया है।इस कार में 2359cc का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6300 Rpm पर 198.25 Bhp की मैक्सिमम पॉवर और 4250 Rpm पर 250 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है ।Hyundai Sonata कार को आप सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देख सकते है। Hyundai Sonata के शानदार माइलेज की बात की जाए तो यह कार दमदार इंजन की मदद से लगभग 13.44 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच का माइलेज देने में सक्षम रहेगी।
Hyundai Sonata की कीमत
Hyundai Sonata कार की कीमत पर नजर डाली जाए तो इसकी कीमत कम्पनी की तरफ से ₹20.77 लाख रुपए रखी गईं है। इस कार में आपको Hyundai Sonata लग्जरी लुक भी देखने मिलेगा ,इससे इस कार का मुकाबला सीधा BMW se के साथ होता आपको नजर आ सकता है।