November 21, 2024

Maruti की खटिया खड़ी करने लांच हुई Hyundai की धाकड़ कार, डैशिग लुक और फीचर्स से मचा रहीं धमाल 

Hyundai एक पॉपुलर और लोकप्रिय कार ब्रांड है जों कि भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों की डिमांड के चलते लगातार तगड़ी से तगड़ी गाडियां लांच कर रही है। मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी Hyundai टाइट बजट में अच्छी कार बनाती है और लोगो और लोगो की सारी जरूरतों का ख्याल रखते हुए Hundai अपनी cars को लोगो मे प्रस्तुत करती है। तो चलिए जानते है कि कंपनी ने अपनी Hyundai Venue कार में कौन-कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि इस कार को बेहतर बनाते हैं

Hyundai Venue Car को हमारे देश के नौजवानों के लिए उसे खरीदने का प्लानिंग कर रहे है।CDS ने जवानों के लिए ये Hundai venue tax free उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।Hundai Venue को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट CSD ने खरीदने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।CSD ने Hundai venue को GST फ्री रखा है। जिससे जवानों को इस कार पर लगने वाला टैक्स नहीं देना होगा।जो बहुत ही अच्छी बात है।

Hyundai Venue में मिलेगा दमदार इंजन 

Hyundai Venue कार के इंजन की बात की जाए तो Venue N में 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।, जिसमे 118 bhp और 172 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। अब इसकी सेफ्टी फीचर की बात आती है ,सेफ्टी के लिए Hyundai Venue में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल जैसी लेटेस्ट फीचर्स available है।

Hyundai Venue में मिलेंगे यह तगड़े फीचर्स 

Hyundai ने इस कार के अंदर कई फीचर्स दिए है जैसे केबिन के अंदर एक ऑल-ब्लैक थीम है। Hyundai Venue में आपको एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉयड कार कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसमें ब्लू लिंकिंग कनेक्टेड कार टेक भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक sunroof के साथ बॉस ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। Hyundai ने देश के नवजवानों के लिए दो न्यू वेरिएंट लिए है जो नॉर्मल hundai venue से काफी अपडेटेड वर्जन होगी।इसकी  फंट्र पर फ्रंट फेंडर, टेलगेट और लाइअप से अलग दिखने के लिए इसमें N लाइन बैजिंग का इस्तेमाल किया है। कार के बैक साइड क डुअल-टिप एग्जॉस्ट का इस्तमाल किया गया है। इसक रूफ रेल्स और ब्रेक कैलिपर पर लाल इंसर्ट से Hyundai Venue SUV को स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें मिक्स एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट