September 14, 2024

सरकारी नौकरी के लिए 8611 पदों पर निकली आसान भर्ती, आवेदन के लिए 21 जून आखिरी तारीख, पढ़िए पूरी जानकारी

Government Jobs 2023: केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं और भर्तियां निकाली जाती है लेकिन यह लोगों तक नहीं पहुंच पाती है और सभी लोग इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसी ही सरकारी नौकरियां देने वाली भर्तियों की जानकारी देंगे और बताएंगे कि आप किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। अगर आप अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप एक आसान भर्ती को पास कर सके और आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें।

Government vacancy 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि हाल ही में Government Jobs 2023 के तहत एक भर्ती निकली है जिसके तहत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। यह भर्ती IBPS की है। हाल ही में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा एक शानदार भर्ती निकाली है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा यह भर्ती ऑफिसर एवं ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकली है जिसका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं और इसमें आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज और योग्यता की आवश्यकता होगी।

IBPS Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए योग्यता

IBPS Vacancy 2023 Apply online: जब भी किसी भर्ती में आवेदन करने की बात आती है तो सबसे पहले उसमें योग्यता महत्वपूर्ण होती है। हाल ही में निकली IBPS Vacancy 2023 के लिए आपके पास Bachelor Degree/ MBA/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है जो कि आवेदन करने के लिए फार्म में मांगे जाते हैं। IBPS Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 40 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। चयन होने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का सामना करना पड़ेगा। आवेदन सुनके की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए आपको SC/ST/PWBD/EXSM category के लिए ₹175/- और अन्य के लिए ₹850 का शुल्क जमा करना होगा।

IBPS Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ( IBPS Vacancy 2023 apply online )

IBPS Vacancy 2023 apply: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की 8611 पदों पर निकली भर्ती के लिए आप IBPS Vacancy 2023 की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं और आसानी से आवेदन भी कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इस योजना की भर्ती के लिए आप 21 जून तक ही आवेदन कर सकते हैं। नौकरी की सैलरी देखी जाए तो इस Govt Job में सैलेरी ₹15,600 – ₹39,100/- होगी।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को निम्न पदों पर भर्ती दी जाएगी

• Office assistant ( For multi purpose )
• assistant manager
• general banking officer ( manager )
• specialist officer ( IT officer )
• specialist officer ( charted accountant )
• specialist officer ( law officer )
• specialist officer ( treasury manager )
• specialist officer ( marketing officer )
• specialist officer ( agriculture officer )
• senior manager

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट