आज के इंदौर मंडी भाव: प्रदेश की सभी मंडियों में सबसे मशहूर मंडी कृषि उपज मंडी इंदौर में रोजाना सभी उपजों की बंपर आवक देखीं जाती है। इंदौर मंडी में वर्तमान की स्थिति की ओर नजर डाली जाए तो इंदौर मंडी में सरसों, नई लहसुन और गेहूं की धमाकेदार आवक देखने को मिल रही है। आज के इंदौर मंडी भाव पर नजर डाली जाए तो इंदौर मंडी में सरसों के भाव में पिछले 3 दिनों से मंदी का दौर देखने को मिल रहा है और इंदौर मंडी में सरसों के भाव 5350 तक देखें जा रहें हैं।
इंदौर मंडी लहसुन के ताजा भाव ( Indore Mandi lahsun ke bhav )
इंदौर मंडी लहसुन के भाव: कृषि उपज मंडी इंदौर में आज लहसुन के भाव देखे जाए तो आज इंदौर मंडी में लहसुन के भाव 6750 रूपए प्रति क्विंटल तक रहे हैं। इंदौर मंडी में आज लहसुन की जोरदार आवक भी रहीं हैं और साथ ही भाव में कोई तेजी या मंदी देखने को नहीं मिलीं हैं। आज के इंदौर मंडी भाव में प्याज और सोयाबीन पर नजरें डालीं जाएं तो Indore Mandi Bhav today में सोयाबीन 5350 और प्याज के भाव 950 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें जा रहें हैं।
इंदौर मंडी गेहूं के ताजा भाव ( Indore Mandi gehu ke bhav )
Indore Mandi Bhav Today: किसानों द्वारा वर्तमान में गेहूं और सरसों की फसल मंडियों में लाई जा रही है। इसके चलते इंदौर मंडी के गेहूं के भाव में हल्की गिरावट लगातार कई दिनों से देखी जा रही है। पिछले 15 दिनों के सरकारी आंकड़े को मध्य नजर रखते हुए देखा जाए तो गेहूं की आवक में बंपर तेजी और भाव में अचानक गिरावट देखने को मिल रही है। आज के इंदौर मंडी भाव में गेहूं के भाव देखे जाए तो गेहूं 2550 रूपए प्रति क्विंटल के स्तर पर देखने को मिल रहा है। Indore Mandi Bhav today में गेहूं का आंकड़ा लगातार नीचे गिरता जा रहा है।
इंदौर मंडी किराना बाजार भाव ( Indore Mandi Bhav )
Indore Mandi Bhav: कृषि उपज मंडी इंदौर में अन्य उपज जैसे मक्का, मैथी, इसबगोल, कलौंजी, अलसी इत्यादि के भाव और आवक की बात की जाए तो वर्तमान में सिर्फ अलसी की आवक में तेजी नजर आ रही है। इंदौर मंडी भाव में सभी किराना धान के भाव में कोई अधिक असर नहीं देखा गया है। उड़द के भाव में जरूर कल की तुलना में आज तेजी देखीं जा रही है। अन्य सभी फसलों के भाव इंदौर मंडी में पिछले कई समय से देखने को मिल रहे हैं। किराना की नीलामी इंदौर मंडी में 11 बजें बाद शुरू की जाती है और लहसुन -प्याज की नीलामी 10 बजें से प्रारंभ कर दी जाती है।