Infinix Note 30 5G Smartphone: आज कल मार्केट की 5G दुनिया में सभी कंपनियां लगातार अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसी सबके चलते infinix मोबाइल कंपनी ने अपने ग्राहकों को अपनी कम्पनी के स्मारफोंस की तरफ़ आकर्षित करने के लिए एक धांसू Infinix Note 30 5G Smartphone लांच किया है।Infinix Note 30 5G Smartphone में आपको आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और साथ ही बेहतर क्वालिटी का धांसू कैमरा देखने को मिलेगा। Infinix कंपनी ने दावा किया हैं कि Infinix Note 30 5G Smartphone में मौजूद आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और Infinix Note 30 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाती हैं। चलिए आगे जानते है कम्पनी ने आपको इस स्मार्टफोन म क्या क्या फीचर्स दिए है।
Infinix Note 30 5G Smartphone के फीचर्स
Infinix Note 30 5G Smartphone के फीचर्स की बात करे तो इस फोन में Infinix कम्पनी की तरफ से सभी ग्राहकों को 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ sarg 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया है। Infinix Note 30 5G Smartphone की स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी आपको दिया गया है। Infinix Note 30 5G Smartphone के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें कम्पनी ने सभी ग्राहकों को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC ka चिपसेट प्रोसेसर दिया है। इस चिपसेट के साथ Infinix Note 30 5G Smartphone मे 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
Infinix Note 30 5G Smartphone कैमरा
Infinix Note 30 5G Smartphone के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमे कम्पनी की तरफ से 3 रियर कैमरा भी सभी ग्राहकों को दिए हैं। इसमें आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।Infinix Note 30 5G Smartphone के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने मिल सकता है। Infinix Note 30 5G Smartphone के कैमरा से आप डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग के साथ क्लिक होंगी।
Infinix Note 30 5G Smartphone की बैटरी और कीमत
Infinix Note 30 5G Smartphone की बैटरी क्षमता पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने Infinix Note 30 Smartphone में अपने ग्राहकों के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।Oppo के Infinix Note 30 5G Smartphone में आपको 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिल सकता है।Infinix Note 30 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो इस फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। एक वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है।
Creta की हेकड़ी निकालने लांच हुई Toyota की यह तगड़ी कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन