Instant e-PAN: 2 मिनिट मे बन कर तैयार हुए पैन कार्ड (PAN card) को instant e-PAN कहा जाता है। आपने अक्सर PAN card को आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस के जैसा ही देखा होगा। लेकिन e-PAN फिजिकली नहीं बल्कि डिजिटली आपके मोबाइल फोन मे पीडीएफ (PDF) के रूप में सेव रहता है, जिसकी मान्यता फिजिकल PAN कार्ड के बराबर ही होती है। आयकर विभाग द्वारा यह सेवा लागू की गई है, जिसके लिए बहुत ही आसान स्टेप्स मे देश के नागरिक Instant e-PAN प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 2 मिनिट मे PAN बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।
PAN कार्ड क्या होता है?
PAN Card: PAN सिस्टम एक ऐसा कम्प्यूटर आधारित सिस्टम है, जिसमे देश के टैक्स देने वालो से सम्बंधित जानकारी समाहित रखता है। PAN सिस्टम टैक्स देने वाली प्रत्येक इकाई को यूनीक नंबर प्रदान करता है, जिसे PAN नंबर कहा जाता है। प्रत्येक इकाई जिसे PAN आवंटित किया जाता है, उसे PAN कार्ड प्रदान किया जाता है। PAN कार्ड आधार कार्ड की तरह ही फिजिकल कार्ड होता है, जिसपे कई महत्वपूर्ण जानकारी अंकित होती है, जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि।
Instant e-PAN कार्ड प्राप्त करने की शर्तें
- e-PAN आवेदन करने वाले के पास पहले से फिजिकल या डिजिटल PAN card प्राप्त नहीं होना चाहिए।
- आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से स्वयं का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- आवेदन की तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक इनकम टैक्स के Representative Assessee u/s 160 के अंतर्गत नहीं आना चाहिए।
Instant e-PAN कार्ड के फायदे
- Instant e-PAN कार्ड मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही उपयोग किया जा सकता है।
- खो जाने का कोई डर नहीं रहता है।
- सुरक्षा बनी रहती है, क्योकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।
- फिजिकल PAN कार्ड के बराबर ही मान्यता होती है।
- e-PAN कार्ड में भी QR कोड होता है, जो की पैन कार्ड की प्रमाणिकता को बढ़ा देता है।
PAN कार्ड के विभिन्न प्रकार
- संस्थानों एवं कम्पनियो के लिए PAN कार्ड।
- कोऑपरेटिव सोसायटी एवं ट्रस्ट के लिए PAN कार्ड।
- व्यक्तिगत करदाताओ के लिए PAN कार्ड।
- व्यापार इकाइयां या पार्टनरशिप फर्म के लिए PAN कार्ड।
PAN कार्ड के उपयोग एवं फायदे
- पहचान पत्र – वोटर आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड की तरह ही PAN कार्ड को भी पहचान का प्रमाण देने के लिए भी उपयोग कर सकते है।
- आय के रिटर्न हेतू – व्यक्तिगत एवं समूहों द्वारा आयकर विभाग को टैक्स भरने के लिए PAN कार्ड की आवश्यकता होती है।
- बैंक खाता खोलने हेतू – किसी भी बैंक में बैंक खाता खोलने के लिए PAN कार्ड की जरुरत होती है।
- लोन लेने के लिए – किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो की PAN कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।
- 2 लाख से अधिक की खरीदी पर – 2 लाख से अधिक कीमत की किसी भी वस्तु या सामान को खरीदने के लिए।
Instant e-PAN कार्ड प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले e-Filing पोर्टल पर जाए। पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
2. e-PAN पेज पर ‘Get New E-PAN‘ पर क्लिक करें।
3. नए खुले पेज मे अपनी 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करे। चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
4. अगर आपके आधार कार्ड के माध्यम से आपका PAN card मौजूद हैं, तो आपको एक वार्निंग प्राप्त होगी। अन्यथा ‘OTP Validation‘ के लिए खुले पेज मे चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
5. OTP डाले एवं चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
6. आधार e-KYC के माध्यम से प्राप्त जानकारी को देखे एवं त्रुटि ना होने पर चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
7. प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर Success का पेज दिखाई देगा। साथ ही Acknowledgement Number प्राप्त होंगे, जिन्हें संभाल कर रखे।
e-PAN डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले e-Filing पोर्टल पर जाए। पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
2. e-PAN पेज पर ‘Check Status/Download e-PAN‘ पर क्लिक करें।
3. नए खुले पेज मे अपनी 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करे। चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
4. ‘OTP Validation‘ के लिए खुले पेज पर OTP डाले एवं चेकबॉक्स को टिक कर ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
5. नए खुले पेज मे आपको e-PAN की स्तिथि की जानकारी मिल जाएगी। अगर आपका PAN कार्ड बन चुका है, तो आप यहा से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट – डाउनलोड हुए PAN कार्ड के PDF को खोलने के लिए पासवर्ड का खास ख्याल रखे। पीडीएफ को खोलने के लिए पासवर्ड आपकी जन्म तिथि, DDMMYYYY फॉर्मेट मे होती है। DD आपकी जन्म की तारीख, MM आपके जन्म का महीना एवं YYYY आपका जन्म वर्ष है।