बिल्ड क्वालिटी मे कोई टक्कर नहीं दे सकता इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, कई प्रीमियम फीचर्स से लैस

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में विभिन्न कंपनियां नए-नए फीचर्स और लेटेस्ट इनोवेशन के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार मे उतार रही हैं। हाल ही में जॉय ई-बाइक्स(Joy e-bike) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय मिहोस (Joy Mihos) को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी कई खूबियों के चलते फ़िलहाल चर्चा में बनी हुई है। जॉय मिहोस में कुछ ऐसा यूनिक भी है, जो अभी तक इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनिया नहीं दे पा रही है।

यह खासियत इसे बनाती है यूनिक

Joy Mihos Build Quality: दरअसल, जॉय मिहोस(Joy Mihos) की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी है। अक्सर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फाइबर के बॉडी पैनल का प्रयोग किया जाता है, जो कि हल्के ठोकर लगने पर भी टूट जाते हैं। वही Joy e-bike ने मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इसी पैनल को इतना मजबूत बनाया है कि हल्के-फुल्के ठोकर तो क्या, हथौड़ा मारने पर भी टस से मस नहीं होगा।

जॉय मिहोस का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देगा 130km की रेंज

Joy Mihos Specification: जॉय के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिहोस मे 1500W की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है, जो कि 95Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 4 से 5 घंटों मे फूल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 130 किलोमीटर की रेंज देता है। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 7 सेकंड मे 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही इस स्कूटर मे तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें इको, राइडर और हाइपर मोड शामिल हैं।

सिर्फ 999 रुपये मे अभी करे बुक

Joy Mihos Online Book: Joy e-bike के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय मिहोस (Joy Mihos) को ग्राहक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अभी बुक कर सकते हैं। 1.35 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 999 रुपये की टोकन राशि दे कर बुक किया जा सकता है। कम्पनी ने बीते अप्रैल से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलेवरी चालू कर दी है।

Safari खरीदने से पहले जान ले Toyota की इस कार के बारे में, नहीं तो पछताएंगे जिंदगीभर

माइलेज मे सब की बाप है यह SUV कार, देगी 30 का माइलेज

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव