December 13, 2024

मंडियों में फसलों के भाव ( Mandi Rates) देख कर चौक जाएंगे अब किसान , गेहूं और चने के भाव में हुई हजारों की बढ़ोतरी

मंदसौर मंडी भाव : नमस्कार किसान बंधुओ आज दिन है 3 जून 2023, शनिवार का। कल रविवार के अवकाश से पहले मंडी मे इस सप्ताह की अंतिम नीलामी आज आयोजित हुयी है। कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज गेंहू, सोयाबीन, धनिया, और अलसी की शानदार आवक रहीं हैं। आने वाली कुछ कृषि उपजो के भावो में तेजी तो कुछ में गिरावट भी देखने को मिली है।

आज के मंदसौर मंडी भाव (Mandsaur Mandi Bhav )

UPDATE- 3 जून 2023, शनिवार www.todaymandibhav.in

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मक्का18601900
सोयाबीन4350 5240
गेहूं2050 2546
धनिया4900 6321
देशी चना44005752
डालर चना7500 11700
सरसों(रावा)4321 4761
उड़द6700 7080
मेथी/मेथा4950 6570
देशी लहसुन17006322
ऊटी लहसुन324011800
अलसी3951 4440
कलौंजी11901 15801
इसबगोल16590 20580
तारामीरा4880 4899
प्याज120 675
मसूर4800 5800
असालिया8571 8571
मटर
मूंग5900 6800
तिल्ली11559 12660
तुलसी8200 18900
नोट – सभी भाव रुपये प्रति क्विंटल है

देशी और डॉलर चने मे शानदार उछाल

मंदसौर मंडी भाव : कृषि उपज मंडी मंदसौर सहित अन्य आसपास की सभी मंडियों में बीते दिनों देशी चने और डॉलर चने के भावों मे तेजी देखी गयी है। देशी चना ऊपर मे ₹5752 प्रति क्विंटल बिका तो डॉलर चना ₹11700 प्रति क्विंटल बिका। पिछले महीने के मुकाबले देशी चने में ₹500 से ₹800 तक और डॉलर चने मे ₹1200 से ₹1500 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

गेंहू के भावो में हो सकती बढ़ोतरी

मंदसौर मंडी भाव : गेंहू की इस सीजन में पुरे साल भर गेंहू के शानदार भाव रहे है। वर्तमान में भी गेंहू लगभग 2300 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल व्यापार कर रहे है। शहर के बड़े व्यापारी का मानना है की आने वाले समय में गेंहु के भावो में तेजी आएगी। केंद्र सरकार द्वारा भी गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये तय किया गया है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट