Mahindra Scorpio N Car Launch : आपको बता दे की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से mahindra Scorpio N है, जोकि 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन complete करने की। खिताब अपने नाम कर लिया है। Scorpio N 2022 से ही मार्केट में availabe है , जो लोगों के लिए एक नशा बनी हुई है जो समय के साथ बढ़ती जा रही है। इसे जून 2022 में ही लॉन्च किया गया है। Mahindra Scorpio N petrol व Diesel dono वेरिएंट में उपलब्ध है।चलिए जानते है कि इस कार में कंपनी ने कौन कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि इस धांसू कार को बेहतर बनाते हैं।
Mahindra Scorpio N engine details
सबसे पहले बात करते है इसके इंजन की तो mahindra Scorpio N 2 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। Mahinndra scorpio N की इंजन 198bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही इसमें लगा दूसरा इंजन 173bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Mahindra Scorpio N की ट्रांसमिशन ऑप्शन में अपको 4Xplor सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
Mahindra Scorpio N latest features
Safety के लिए ड्राइव Airbags के साथ Passenger Airbags भी शामिल है। साथ ही एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम भी शामिल है(ABS)। आपको बता दे की इसमें एक ऐसी ब्रेक सिस्टम जो इमरजेंसी में ऑटोमैटिक काम करती है उसे Electronic Brakeforce Distribution बोला जाता वो भी शामिल है। साथ ही और भी बहुत सारी फैसिलिटी दी गई है जैसे Electronic Stability Program,Tractional Control,Electronic Stability Control (ESC),Hill Hold Control,Hill Descent और भी बहुत कुछ ।
Mahindra Scorpio N price
Mahindra Scorpio की प्राइस base model 13.60 लाख (ex showroom)से top model 24.54 तक जाती है। आप इसके EMi option के लिए ऑनलाइन या फिर शोरूम में पता कर सकते है।