मंदसौर मंडी अवकाश : अवकाश मे फिर हुआ फेरबदल, 4 अप्रैल को भी बंद रहेगी मंडी

मंदसौर मंडी अवकाश : नमस्कार किसानों, खेतीबाड़ी और मंडियों से संबंधित सबसे बड़ी और सटीक वेबसाइट todaymandibhav.in पर आप सभी का स्वागत है। अंतिम बार 28 मार्च को मंडी में नीलामी कार्य हुआ था, तब से लेकर अब तक अवकाश ही चल रहे हैं। पहले जारी हुयी आधिकारिक जानकारी और सूची के अनुसार 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को मंडी में नीलामी कार्य चालू रहेगा, लेकिन अब यह सामने आया है कि 4 अप्रैल को भी मंडी बंद रहेगी। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है।

04 अप्रैल को भी रहेगा अवकाश –

मंदसौर मंडी अवकाश : : 31 मार्च को जारी “संशोधित प्रेस नोट” के अनुसार यह सामने आया है कि 04 अप्रैल को भी कृषि उपज मंडी मंदसौर मे अवकाश रहेगा। व्यापारी संघ के आवेदन अनुसार यह अवकाश रखा गया है। मंदसौर मे 04 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याण महोत्सव मनाया जाएगा, जिस कारण व्यापारी बंधुओं द्वारा इस अवकाश के लिए आवेदन दिया गया था।

अब मंडी खुलेगी 5 और 10 अप्रैल को –

मंदसौर मंडी अवकाश : आज से पूर्व मे जारी हुयी जानकारी के अनुसार मंडी में नीलामी कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला था। लेकिन अब 4 अप्रैल को फिर से अवकाश होने के कारण मंडी सीधे 5 अप्रैल को खुलेगी। इसके बाद 4 दिनों का अवकाश रहेगा और फिर मंडी 10 अप्रैल को खुलेगी।

अब इन दिनों रहेगा मंडी में अवकाश –

दिनांकवारत्यौहार/अवकाश
31/03/2023शुक्रवारवित्तीय वर्ष का अंतिम दिवस
01/04/2023शनिवारबैंको की वार्षिक लेखाबन्द
02/04/2023रविवारशासकीय अवकाश
03/04/2023सोमवारमहावीर जयंती
04/04/2023मंगलवारमहावीर जन्म कल्याण महोत्सव
06/04/2023गुरुवारहनुमान जयंती
07/04/2023शुक्रवारगुड फ्राइडे
08/04/2023शनिवारमाह का द्वितीय शनिवार
09/04/2023रविवारशासकीय अवकाश

ये भी पढ़े –

Spread the love

1 thought on “मंदसौर मंडी अवकाश : अवकाश मे फिर हुआ फेरबदल, 4 अप्रैल को भी बंद रहेगी मंडी”

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव