Mandsaur Mandi Bhav: लहसून के भावों ने किसानों को लौटाई मुस्कान, देखे आज के मंदसौर मंडी भाव

Mandsaur Mandi Bhav: नमस्कार किसान बंधुओ, आज दिन है 13 जून, मंगलवार का। कल लहसुन के भावों में गिरावट देखी गई थी, जिस वजह कहीं ना कहीं किसान नाराज़ नज़र आए थे। लेकिन लहसुन के भावों में आज दुबारा तेज़ी आने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको मंदसौर मंडी में आई सभी फसलों के भावों की जानकारी देने वाले है। सभी किसानों तक व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से इस पोस्ट को शेयर करे।

आज के मंदसौर मंडी भाव (Today Mandsaur Mandi Bhav)

दिनांक- 13 जून 2023, मंगलवार

सोयाबीन का भाव- ₹4300 से ₹5240
धनिया का भाव 4700 से 6460
सरसो का भाव- ₹4575 से ₹4811
गेंहू का भाव- ₹1990 से ₹2561
चना का भाव- ₹4137 से ₹4782
डॉलर चने का भाव- ₹5200 से ₹11000
मैथी दाने का भाव- ₹4501 से ₹6051
अलसी का भाव- ₹3888 से ₹4401
मसूर का भाव- ₹4701 से ₹5399
कलोंजी का भाव- ₹9250 से ₹15400
इसबगोल का भाव- ₹17200 से ₹21800
तारामीरा का भाव- ₹4702 से ₹4990
तिल्ली का भाव- ₹9800 से ₹13030
तुलसी का भाव- ₹11000 से ₹18900
प्याज का भाव- ₹400 से ₹740

मंदसौर मंडी लहसून के भावों ने किसानों को लौटाई मुस्कान

मंदसौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज लहसुन की कुल 16 हज़ार बोरियों की आवक रही है। ऊटी लहसून की टॉप क्वालिटी आज ऊपर में 12,500 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। वही देशी की टॉप क्वालिटी 11,200 रुपए प्रति क्विंटल नीलाम हुई। रियावन क्वालिटी के माल भी देशी और ऊटी को टक्कर दे रहे है। कल के मुकाबले लहसुन के भावों में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा देखा गया है।

मंदसौर मंडी में नीलामी को आई उपज की आवक

मंदसौर मंडी भाव: रोजाना की तरह आज भी लहसुन की बंपर आवक रही है। कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज कुल 34,109 बोरियों उपज की आवक रही। जिसमे गेंहू की 8300 बोरियों की आवक, सोयाबीन की 3500 बोरियों की आवक, अलसी की 2500 बोरियों की आवक एवं मैथी दाने की 1200 बोरियों की आवक रही।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव