November 21, 2024

डैशिंग लुक वाली Maruti की इस तगड़ी कार को 1 लाख रुपए सस्ते में खरीदें, धांसू फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन 

Maruti Fronx Car Launched : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ तगड़ी से तगड़ी फोर व्हीलर लॉन्च हो रही है। पिछले साल ही मारुति ने अपनी  एक कार लॉन्च की थी जो बहुत ही कम समय में मार्केट में अपना कब्जा कर लिया था इससे पता चलाता है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक जानी मानी और बहुत बड़ी नामी ऑटोमोबाइल कम्पनी है। मारुति सुजुकी ने पिछले साल  ही अप्रैल में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोन्क्स (Maruti Fronx)  कार को लॉन्च किया था। Maruti की Maruti Fronx ने ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं इस कार की खासियत और फीचर्स के बारे में-

Maruti Fronx Car का डिजाइन और फीचर्स 

Maruti Fronx Car की डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने इस कार के सामने एक बड़ा बंपर और फ्रंट मे ग्रिल दिया है, साथ ही कम्पनी ने इसके सामने मे ग्रे कलर  का फॉक्स स्किड प्लेट भी दिया है। इस कार में एलईडी हेडलाइट देखने मिलते हैं जिन्हें बंपर पर प्लेस किया गया है। इस कार की दोनों हेडलाइट यूनिट के ऊपर स्लिम एलईडी डीआरएल पर लगाए गए हैं ,जो कि टर्न इंडिकेटर का भी काम करते नजर आते हैं। इस कार की रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसके पीछे एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट भी आपको देखने मिलेगी। इस कार के ऊंचे वैरिएंट्स में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स देखने मिलते हैं।

अगर  हम इस कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस Maruti Fronx  के टॉप मॉडल में  आप वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्लेऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे  कई फीचर्स देखने मिलते हैं।सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ISOFIX एंकरएक 360-डिग्री कैमरा, और EBD के साथ ABS जैसे कई शानदार फीचर्स देख सकते हैं।

Maruti Fronx Car का इंजन और माइलेज 

Maruti Fronx Car के इंजन की बात के इसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने मिलते हैं, जिसमें  एक 100 बीएचपी की पॉवर और 148 एनएम का टॉर्क देने वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन आपको दिया गया हैं और दुसरा 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन  आप देख सकते है। पहले इंजन के साथ आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का ऑप्शन भी देखने  मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाॅक्स का ऑप्शन आप देख सकते है।Maruti Fronx के माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल में लगभग 23 KMPL और सीएनजी में 28.51 KM/KG की माइलेज देने में सक्षम होगी । इस कार की ARAI क्लेम्ड माइलेज कुछ इस प्रकार आप देख सकते  है:- 1-litre MT: 21.5kmpl, 1-litre AT: 20.1kmpl, 1.2-litre MT: 21.79kmpl, 1.2-litre AMT: 22.89kmplb और 1.2-litre CNG: 28.51 km/kg माइलेज है। 

Maruti Fronx Car की कीमत?

Maruti Fronx कार को कुल चार वैरिएंट मे उपलब्धnकराया गया है जिसमे ही सिग्म, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा ये स्बाही शामिल है। मारुति कंपनी इस कार को तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों के साथ पेश कर रही हैm Maruti Fronx की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक आपको देखने मिल सकती  है। इंडियन मार्केट में Maruti Fronx का सीधा  मुक़ाबला टाटा पंच, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से किया जा रहा है।

Mahindra की इस तगड़ी 7 सीटर SUV का जबाब हीं नहीं, धमाकेदार फिचर्स के साथ मिलेंगा बेहतर इंजन 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट