Maruti अपने mid range car के लिए हमेशा से भारतीय मार्केट में जगह बनाई हुई है। जेनरली ये middle class family के लिए बेस्ट कार में से एक मानी जाती है। जो लो बजट में बेस्ट फीचर्स के साथ अच्छी safety features भी देने में सक्षम है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मशहूर मोटोकॉर्प कंपनी Maruti ने हाल ही में भारतीय मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लांच की Maruti Baleno के स्मार्ट फीचर्स और कीमत की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि इस धांसू कार को बेहतर बनाते हैं।
Maruti Suzuki Baleno की लेटेस्ट फीचर्स
आपके जानकारी के लिए बता दे की इसकी फीचर्स और लुक दोनो ही पहले वाले Baleno से अलग होगी। जिसमे आपको 9 इंच की स्टाइलिश डिस्प्ले के साथ alexa voice कमांड सेटअप देखने को मिलेगा साथ ही हेडअप डिस्प्ले और दमदार सेफ्टी फीचर्स होगी। इसमें आपको dual tone inerior मिलेगा । साथ ही पीछे side में type A और type C दोनो port देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki Baleno engine
बात करें अगर maruti Suzuki Baleno के इंजिन की तो smooth riding फैसिलिटी के साथ 1197 cc का इंजन देखने को मिलेगा। Maruti suzuki Baleno में आपको ideal start system (ISS)दिया गया है। Dual VTT facility भी शामिल किया गया है।जिसमे आपको 1.2 लीटर की पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगी। जो 113 NM की टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके ऑटो ऑफ वाली नई बहुत ही लुभाने वाली है जोकि कुछ देर अगर गाड़ी खड़ी रही तो ये फ्यूल की बचत के लिए अपने ऑफ हो जायेगी।Maruti Suzuki Baleno माइलेज:–बात करे अगर न्यू maruti Suzuki Baleno के माइलेज की, तगड़ी इंजन के साथ इसकी तगड़ी माइलेज भी होने वाली है 22.75 per/liter के साथ आएगी और CNG वेरिएंट में इसकी माइलेज 30.61km की होगी।
Maruti Suzuki Baleno price details
जैसे की बताया जा रहा है maruti Suzuki Baleno की ex showroom price 6 lakh से शुरू हो जायेगी। और अगर आप टॉप मॉडल के तरफ जाते है तो इसकी ex showroom प्राइस 9.71 लाख तक जा सकती है।