Maruti Suzuki jimny features– इस नए जेनरेशन वाली कार maruti Suzuki jimny में एक से बढ़कर एक फीचर्स है, चलिए जानते है इसकी खासियत। इसमें क्लेमलेश बोनेट , auto handlamp, headlamp washer, LED headlamp, Fogg lamp, dark green glass , rear wiper, पस बटन स्टार्ट/स्टॉप , क्रूज कंट्रोल, Al climate control, पावर विंडो , स्टर्टिंग माउंटेड कंसोल, 22.86 टच डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले जैसी आधुनिक फीचर्स से लैस है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 6 पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती है। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगा ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन की। Maruti Suzuki jimny 4 सेट की गाड़ी है। अगर बात करें इसकी लंबाई की तो इसकी लंबाई 3985 मिलीमीटर है। चौड़ाई में इसकी 1645 मिली मीटर होगी व्हीलबेस 2590 mm और साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस में आपको 210 मिलीमीटर दी जाएगी। Maruti Suzuki jimny एक SUV सेगमेंट के तौर पर इंडियन मार्केट में अवेलेबल है।
Maruti Suzuki jimny engine details
सुजुकी जिम्नी में आपको लेटेस्ट स्मूथ रीडिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस के सारी सुविधा दी गई है। इसमें आपको 1.5 लीटर की engine दी गई हैं। जोकि 105 ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगी। Maruti Suzuki jimny में अपको 5 स्पीड manual और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।Maruti Suzuki jimny में अपको K 15B petrol engine दी गई है, जो 104.8 PS और 6000 rpm and 134.2 Nm साथ 4000 rpm generate करने में सक्षम है।
maruti suzuki jimny price in india
जैसे की अपको पता है maruti budget में गाड़ी बनाने वाली कंपनी है , तो maruti Suzuki jimny की प्राइस भी उसी सेगमेंट में है , इसकी प्राइस 10.74 लाख से शुरू हो जाती है , और स्पेसिफिकेशन , कलर जैसे चीजों पर प्राइस बढ़ भी सकता है ।