Maruti Vitara Breeza : अगर बात करे इंडियन मार्केट में SUV के डिमांड की तो वो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है।इसी डिमांड को देखते हुए सारी automobile कंपनिया एक से बढ़कर एक SUV car लॉन्च कर रही है , इसी की देखते हुए मारुति ने भी एक खुशखबरी दी है। Maruti ने अपने नए Vitara Breeza लॉन्च की तैयारी में है।Maruti Suzuki Vitara Breeza अभी लोगों के दिलों में अपना जगह बनने में कामयाब रही है , तो चलिए जानते है Maruti Suzuki Vitara Breeza में कंपनी ने कौन-कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि इस कार को भारतीय मार्केट में अन्य फोर व्हीलर के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।
Maruti Suzuki Vitara Breeza details
नए अवतार के vitara को और भी आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है जिसमे अपको ADAS , sunroof, halogen lamp, LED lights, Fog lights, anti-lock braking system , digital instrument, digital control, power window , power mirror के साथ आपको और भी कई नई तकनीक वाली फीचर्स मिल जायेंगे , जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर , ओडोमीटर,पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, SMS अलर्ट, अलार्म, टाइमर घड़ी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई facility दी गई है।
Maruti Suzuki vitara Breeza engine and माइलेज details
बात करे अगर muruti suzuki Vitara Breeza ke engine की इसकी न्यू version में अपको 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर दी गईं है। जोकि 102 BHP की पावर जेनरेट कर सकतीं है । रही बात इसकी टॉर्क की तो इसमें 137 Nm का टॉप टॉर्क जेनरेट कर सकती है।
Maruti Suzuki Vitara Breeza माइलेज और कीमत
बात करे अगर इसकी माइलेज की तो ये 20 km/ लीटर की माइलेज देगी , और आपको बता दे की 140 km/hr की स्पीड देने ने सक्षम है । वही बात करे अगर इसकी prices की तो New Maruti Suzuki Vitara Breeza को modify करके नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Zxi और Zxi+ शामिल हैं।कीमत की बात करें तो इस कार के Zxi वेरिएंट की कीमत 11.5 लाख रुपए(Ex–Showroom) और Zxi+ वेरिएंट की कीमत 12.48 लाख रुपए (Ex–Showroom) तक होगी ।