किसान समाचार मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ बारिश देखने को मिल रही है। कुछ दिनों तक प्रदेश में बिल्कुल भी बारिश नहीं देखने को मिली थी लेकिन अब प्रदेश में इतनी बारिश हो रही है कि लोगों को धूप देखना भी नसीब नहीं हो रहीं हैं। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने और उसके बाद अचानक से लगातार बारिश होने की वजह से सबसे अधिक नुकसान प्रदेश के किसानों को झेलना पड़ा है। पहले तो बारिश नहीं होने से फसल सुख गई और अब लगातार बारिश होने से खेतों में पानी भरा पड़ा है।
किसानों को फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा
Kisan News MP: मध्य प्रदेश में अधिक बारिश होने की वजह से खेतों में पानी भरा हुआ है और सोयाबीन की फसल पानी में तैरते नजर आ रही है। सोयाबीन की फसल पकने की वजह से किसान अधिक समय फसल खेतों में नहीं रख सकते लेकिन पानी की वजह से फसलों में सड़न आने लगी है। इसी को लेकर सीएम शिवराज ने किसानों को फसल बर्बादी पर राहत देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा हैं कि जिन किसने की फसल बर्बाद हुई है, उन किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। फसलों का सर्वे कर नुकसान के हिसाब से किसानों के खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
फसलों का सर्वे किया जाएगा
किसान समाचार मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश के सभी किसानों को फसल बर्बादी पर राहत राशि दी जाएगी। इससे पहले अधिकारियों एवं ड्रोन की सहायता से प्रदेश में फसल बर्बादी का सर्वे किया जाएगा। फसलों का सर्वे होने के बाद किसानों को सिंचित जमीन और असंचित जमीन के लिए अलग-अलग मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। सीएम शिवराज ने यह भी कहा है कि किसानों को फसल नुकसान के आधार पर सहायता राशि दी जाएगी और तहसील स्तर पर फसलों का सर्वे किया जाएगा।
मौसम आज के मौसम समाचार मध्यप्रदेश
Mosam samachar Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से लगभग सभी जिलों में धमाकेदार बारिश देखने को मिल रही है। उज्जैन में क्षिप्रा, ओंकारेश्वर में नर्मदा और मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना नदी में जलस्तर बढ़ गया है, और नदियां उफान पर आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह मौसम थोड़े लंबे समय तक रहेगा और प्रदेश में कुछ दिनों तक ऐसी ही धमाकेदार बारिश देखने को मिलेगी।