Mung Crop: मूंग खरीफ एवं जायद दोनो मौसम में कम समय मे पककर तैयार हो जाने वाली एक मुख्य दलहन फसल है। मध्यप्रदेश की मंडियों में नए मूंग की आवक पिछले कुछ सप्ताह से शुरू हो चुकी है और सप्ताह दर सप्ताह बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि मूंग एकमात्र ऐसी फसल हैं जो महज 65 दिन में पककर तैयार हो जाती हैं इस कारण इस फसल को बोना फसल के नाम से भी जाना जाता हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वर्तमान सप्ताह में मध्यप्रदेश की विभिन्न मंडियों के मूंग की आवक एवं भावों की जानकारी प्रदान करने वाले है।
पूरे सप्ताह में मूंग की आवक इतनी रहीं
मूंग की आवक(Mung Aavak): मध्यप्रदेश की सभी मंडियों के वर्तमान सप्ताह में मूंग की आवक पर नजर डाले तो, मध्यप्रदेश में 17 से 22 जून के बीच में साबुत मूंग की कुल आवक 17426.54 टन दर्ज की गई हैं। इस पूरे सप्ताह में 19 जून को सबसे अधिकतम आवक 4707.77 टन दर्ज की गई। जिसमें पिपरिया मंडी मे मूंग की सबसे अधिक आवक 939.7 टन रही है। वही इस सप्ताह मे सबसे कम आवक 18 जून को 502.1 टन रहीं हैं।
मूंग के भावों में यह रहा उतार-चढ़ाव
मूंग का भाव(Mung Rate): मध्यप्रदेश की सभी मंडियों में 17 से 22 जून के बीच में साबुत मूंग का अधिकतम भाव 8300 रूपये प्रति क्विंटल, न्यूनतम भाव 3000 रूपये प्रति क्विंटल और मोडल रेट 6850 रूपये प्रति क्विंटल रहा है। बता दें कि भीकनगांव मंडी में सबसे अधिक 8300 रुपये प्रति क्विंटल मूंग बिके। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह मे मूंग के भावों में गिरावट देखी गयी है।